scriptAccident: ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से 10 महिलाओं सहित 15 मजदूर घायल | Accident: 15 workers including 10 women injured after tractor-trolley overturns | Patrika News
जैसलमेर

Accident: ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से 10 महिलाओं सहित 15 मजदूर घायल

भणियाणा क्षेत्र के माड़वा गांव के पास रविवार दोपहर बाद मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से 10 महिलाओं सहित 15 जने घायल हो गए, जिनमें से पांच गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया है।

जैसलमेरAug 04, 2024 / 08:38 pm

Deepak Vyas

भणियाणा क्षेत्र के माड़वा गांव के पास रविवार दोपहर बाद मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से 10 महिलाओं सहित 15 जने घायल हो गए, जिनमें से पांच गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया है। भणियाणा पुलिस के अनुसार रविवार को दोपहर दो बजे बाद पोकरण में निर्माणाधीन राजकीय जिला चिकित्सालय व ट्रॉमा सेंटर भवन पर कार्य कर रहे कुछ मजदूरों को ठेकेदार की ओर से भणियाणा गांव में चल रहे राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य पर ले जाया जा रहा था। करीब तीन बजे माड़वा गांव से दो-तीन किलोमीटर दूर चंदू मैया की प्याऊ के पास ट्रेक्टर की टोली का हुक टूट जाने से अचानक पलट गई। हादसे में टेक्टर-ट्रोली सवार मध्यप्रदेश के पन्ना निवासी सजना (6), आशा (55), रामसखी (22), सुनील (30), भागरानी (45), बबली (30), सुतीबाई (45), जलसा (25), सोमराज, रामकेस, रामवती, रामरखी, नेहा, चंदिया व अजमेर के किशनगढ़ निवासी सम्पत (40) घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस भणियाणा के पायलट महिपाल व ईएमटी लोकेश बड़ोलिया और यहां से गुजर रही एक निजी बोलेरो के चालक गिड़ा बाड़मेर निवासी नरपतसिंह अपनी गाड़ी से घायलों को पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद आशा, रामवती, रामसखी, सम्पत व सुनील को गंभीर हालत के कारण जोधपुर रैफर किया गया। जबकि छह मजदूरों को छुट्टी दे दी गई और चार मजदूरों का पोकरण केे राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पर पोकरण पुलिस थाने से थानाधिकारी राजूराम, भणियाणा पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल सुखराम, परबतसिंह के नेतृत्व में पुलिस बल पोकरण अस्पताल पहुंचा और घायलों के उपचार में सहायता कर घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मची चीख-पुकार, लगी भीड़

हादसे के बाद जब घायलों को पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया तो यहां चीख पुकार मच गई। बड़ी संख्या में घायलों एवं उनके परिजनों की भीड़ लग गई। साथ ही स्थानीय लोग भी अस्पताल पहुंचे। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने घायलों के पहुंचने से पहले ही तैयारी कर ली थी। यहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने तत्काल घायलों का उपचार शुरू कर दिया।

Hindi News / Jaisalmer / Accident: ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से 10 महिलाओं सहित 15 मजदूर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो