script88 मरीजों की हुई स्वास्थ्य की जांच | 88 patients were examined | Patrika News
जैसलमेर

88 मरीजों की हुई स्वास्थ्य की जांच

वाल्मीकि कॉलोनी में आउट रिच चिकित्सा शिविर का आयोजन

जैसलमेरJul 19, 2016 / 10:06 pm

shantiprakash gour

जैसलमेर. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत मंगलवार को जैसलमेर शहर के वार्ड नम्बर-26 आंगनवाड़ी केन्द्र नम्बर 26 वाल्मीकि कॉलोनी में एक दिवसीय नि:शुल्क आउटरिच चिकित्सा शिविर का आयोजन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया। उन्होंने बताया कि वाल्मीकि कॉलोनी में आयोजित आउटरिच चिकित्सा शिविर में डॉ. घनश्याम खत्री की ओर से 88 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच व परामर्श संबंधी सेवाएं प्रदान कर नि:शुल्क दवा वितरण की गई । आउटरिच चिकित्सा शिविर में 5 शिशुओं का टीकाकरण किया गया। शिविर में लेब टेक्नीशियन यश सारस्वत, मेल नर्स महेन्द्र व्यास, दिनेश सोनी , अनिल कुमार व एएनएम संध्या नागर ने सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि आगामी 21 जुलाई 2016 को वार्ड नम्बर-33 ऑगनवाडी केन्द्र नम्बर 04 गफूर भट्टा, कच्ची बस्ती में एक दिवसीय नि:शुल्क आउटरिच चिकित्सा शिविर का आयोजन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। कैम्प में टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, परामर्श, नि:शुल्क दवा वितरण एवं बच्चों में कुपोषण जांच आदि सेवाएं प्रदान की जाएगी।

Hindi News / Jaisalmer / 88 मरीजों की हुई स्वास्थ्य की जांच

ट्रेंडिंग वीडियो