जैसलमेर

पोकरण में 37 एमएम बरसे मेघ

पोकरण कस्बे में मंगलवार की शाम शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार को दोपहर तक जारी रहा। इस दौरान रुक-रुककर हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

जैसलमेरAug 14, 2024 / 08:40 pm

Deepak Vyas

पोकरण कस्बे में मंगलवार की शाम शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार को दोपहर तक जारी रहा। इस दौरान रुक-रुककर हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मंगलवार की शाम 49 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी। इसके बाद देर रात तक रुक-रुककर कभी तेज तो कभी धीमी बारिश चलती रही। बुधवार को सुबह 8 बजे तक 6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। सुबह नौ बजे फिर हल्की रिमझिम फुहारों व बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुककर काफी देर तक चला। करीब साढ़े 10 बजे फिर तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे तक चला। इस दौरान छतों से परनाले चलने लगे और सड़कों पर पानी जमा हो गया। गली मोहल्लों में तेज बहाव के साथ पानी बहने लगा। इसके बाद दोपहर तक रुक-रुककर रिमझिम फुहारें व हल्की बूंदाबांदी का दौर चला। बुधवार को सुबह आठ बजे से दोपहर तक 31 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और मौसम सुहावना बना रहा।

Hindi News / Jaisalmer / पोकरण में 37 एमएम बरसे मेघ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.