scriptमहंगाई राहत केम्प के तहत 17, 250 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे | 17, 250 Chief Minister Guarantee Cards handed over under inflation rel | Patrika News
जैसलमेर

महंगाई राहत केम्प के तहत 17, 250 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे

महंगाई राहत केम्प के तहत 17, 250 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे

जैसलमेरMay 04, 2023 / 06:03 pm

Deepak Vyas

महंगाई राहत केम्प के तहत 17, 250 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे

महंगाई राहत केम्प के तहत 17, 250 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे

जैसलमेर. महंगाई राहत केम्प को लेकर जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित केंप में आमजन ने उत्साह के साथ पंजीयन करवा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किए। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि जिले में बुधवार को शाम तक 34 महंगाई राहत कैम्प के तहत 17,250 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे गए, जिसमें इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत 1622, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना के तहत 1753, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 144, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट के तहत 2252, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 1967, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 249, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1011, कामधेनू बीमा योजना के तहत 2562, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 2845 एवं चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 2845 मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड प्रदान किए गए।

10 वर्ष पूर्व बने आधार कार्ड में अपडेशन करवाना अनिवार्य
जैसलमेर. जिले के जिन नागरिकों ने 10 वर्ष पूर्व आधार कार्ड बनवाए हैं, उन्हें आधार कार्ड में अपडेषन करवाना अनिवार्य है। इसके लिए वह अपने नजदीकी आधार केन्द्रों पर जाकर वांछित अपडेशन करवा सकेंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक अशोक कुमार आसेरी ने बताया कि जिले में उपलब्ध आधार केन्द्रों की विस्तृत जानकारी जिला वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस एवं बैंकों में संचालित आधार केन्द्रों पर भी अपडेषन की सुविधा उपलब्ध है।

Hindi News / Jaisalmer / महंगाई राहत केम्प के तहत 17, 250 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे

ट्रेंडिंग वीडियो