विशाल रक्तदान शिविर में 107 जनों ने किया रक्तदान
– कांस्टेबल स्व.पालीवाल को दी श्रद्धांजलि
विशाल रक्तदान शिविर में 107 जनों ने किया रक्तदान
पोकरण. राजस्थान ब्राह्मण महासभा एवं पालीवाल नवयुवक मंडल राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महिला पुलिस कांस्टेबल कंचन पालीवाल की स्मृति में शुक्रवार को कस्बे के व्यासों की बगेची में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 107 जनों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिन्हें महासभा व नवयुवक मंडल की ओर से प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित के मुख्य आतिथ्य, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा की अध्यक्षता, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक हरीश श्रीमाली, पालीवाल नवयुवक मंडल के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश पालीवाल, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष व पार्षद नारायण रंगा, समाजसेवी महेन्द्र व्यास, पार्षद दिनेश व्यास, जितेन्द्रदयाल बोहरा, राजेन्द्रसिंह चंपावत, फलोदी के किसान नेता रामचंद्र पालीवाल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित शिविर के शुभारंभ समारोह ने स्व. कंचन पालीवाल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शिविर की शुरुआत की गई। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनीष पुरोहित ने कहा कि रक्तदान महादान है तथा रक्तदान के दौरान दी गई रक्त की एक बूंद किसी व्यक्ति के जीवन को बचा सकती है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं व शिविर के आयोजकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। नवयुवक मंडल के प्रदेशाध्यक्ष पालीवाल ने सभी मेहमानों, रक्तदाताओं का स्वागत करते हुए आभार जताया। पार्षद रंगा ने कहा कि रक्तदाता सबसे बड़ा दानी व रक्तवीर है, जो किसी को जीवनदान दे सकता है। समाजसेवी व्यास ने स्व.कंचन को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा ररक्तदाताओं को धन्यवाद दिया। रक्त संग्रहण के लिए जोधपुुर से आई अंबिका रक्त बैंक के चिकित्साधिकारी डॉ.राकेश गहलोत व देवेन्द्र गुर्जर ने रक्तदान से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपाधीक्षक गोदारा ने पुलिस कांस्टेबल कंचन पालीवाल की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित करने पर आयोजकों व रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में स्व.कंचन के पति पुलिस कांस्टेबल मोहन पालीवाल ने सभी अतिथियों, रक्तदाताओं व विशेष सहयोगकर्ता हेमंत पालीवाल, भैरुलाल, कैलाश, लीलाधर, सत्यनारायण, घासीराम, डॉ.श्याम, गजेन्द्र, ललित पालीवाल, राजेश वैष्णव, पंकज सैनी आदि का आभार जताया। मोहन पालीवाल ने अपनी पत्नी की स्मृति में चैन पब्लिक गोशाला में गोवंश के लिए एक ट्रक चारा भी डलवाया गया।
107 जनों ने किया रक्तदान
शिविर के दौरान युवाओं में रक्तदान करने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। पोकरण व फलोदी क्षेत्र के गांवों से आए 107 युुवाओं ने उत्साह के साथ स्वैच्छिक रक्तदान किया। अंबिका रक्त बैंक जोधपुर से आई टीम ने रक्त संग्रहण किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को आयोजकों की ओर से प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। साथ ही नीम, शीशम, गुलमोहर, पीपल, खेजड़ी, बरगद आदि किस्मों के एक-एक पौधे सुपुर्द कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर अतिथियों ने एक दर्जन युवाओं की टीम के साथ रक्तदान करने पर टीम के मुखिया सद्दाम, अंबिका ब्लड बैंक के चिकित्सक गहलोत, गुर्जर, प्रताप पंवार, करण मीणा, बंशीलाल आहारी, श्रवण चौधरी का साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
Hindi News / Jaisalmer / विशाल रक्तदान शिविर में 107 जनों ने किया रक्तदान