scriptप्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे युवा | Youth will hit the road against deteriorating law and order | Patrika News
जयपुर

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे युवा

राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार के खिलाफ युवा सड़क पर उतरेंगे।

जयपुरFeb 03, 2023 / 11:24 pm

Manish Chaturvedi

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे युवा

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे युवा

जयपुर। राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार के खिलाफ युवा सड़क पर उतरेंगे। पिछले दिनों में जयपुर में एक क्लब में फायरिंग व जोधपुर में गैंगवार जैसे मामले सामने आएं। ऐसे अपराधों को रोकने को लेकर लालकोठी में शुक्रवार को प्रेसवार्ता हुई। जिसमें प्रदेश जाट महासभा के अध्यक्ष राधेराम गोदारा ने कहा कि राजस्थान में लगातार अपराध बढ़ रहा है। बात चाहे गैंगवार की हो, वसूली की हो या पेपर लीक जैसे अपराधों की। हर तरीके के अपराध प्रदेश में बढ़ रहें है। जिसे रोक पाने में सरकार नाकाम साबित हो रहीं है। आल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन यूनाईटेड के अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने कहा कि आज प्रदेश के हालात दिनों दिन खराब होते जा रहें है। युवा गलत दिशा में जा रहें है, जिन्हें सही दिशा में लाना जरूरी है। इसके लिए प्रदेश में हमारी युवाओं की टीम सड़क पर उतरेगी। अपराध के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी, ताकि युवा गलत दिशा में नही जाएं और अपराध पर रोक लगे। अभी रणनीति तैयार की जाएगी। जिसके बाद युवा गांव से लेकर जिला स्तर तक सड़क पर उतरेंगे।

https://youtu.be/OHuEt3nCz04

Hindi News / Jaipur / प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे युवा

ट्रेंडिंग वीडियो