scriptWorld Copyright Day – आज जानिए क्यों जरूरी है कॉपीराइट एक्ट ? | World Copyright Day | Patrika News
जयपुर

World Copyright Day – आज जानिए क्यों जरूरी है कॉपीराइट एक्ट ?

हर साल की 23 अप्रैल को World Copyright Day मनाया जाता है। Copy Right का अर्थ है कि अगर कोई व्यक्ति मौलिक रूप से कोई काम करता है यानी वह कुछ लिखता है, पोस्टर या विज्ञापन तैयार करता है तो उसकी स्वीकृति के बिना उसका उपयोग कोई दूसरा नहीं कर सकता।

जयपुरApr 23, 2023 / 04:45 pm

Rakhi Hajela

World Copyright Day - आज जानिए क्यों जरूरी है कॉपीराइट एक्ट ?

World Copyright Day – आज जानिए क्यों जरूरी है कॉपीराइट एक्ट ?

हर साल की 23 अप्रैल को World Copyright Day मनाया जाता है। Copy Right का अर्थ है कि अगर कोई व्यक्ति मौलिक रूप से कोई काम करता है यानी वह कुछ लिखता है, पोस्टर या विज्ञापन तैयार करता है तो उसकी स्वीकृति के बिना उसका उपयोग कोई दूसरा नहीं कर सकता। आज डिजिटल युग यानी सोशल मीडिया के जमाने में ऐसे कई केस सामने आते हैं जब लोग दूसरों के मौलिक लेख अपने नाम से शेयर कर लेते हैं। ऐसे में जरूरी होता है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाही की जा सके। तब कॉपीराइट अपनी भूमिका निभाता है। इसी विषय पर पत्रिका टीवी को और अधिक जानकारी दी राजस्थान विवि के हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विशाल विक्रम सिंह ने। उन्होंने कहा कि कॉपीराइट एक्ट की आज के समय में बेहद जरूरत है खासतौर पर साहित्य को जिंदा बनाए रखने के लिए लेकिन इसमें जो कमियां है उसे दूर किए जाने की जरूरत है।

Hindi News / Jaipur / World Copyright Day – आज जानिए क्यों जरूरी है कॉपीराइट एक्ट ?

ट्रेंडिंग वीडियो