scriptफर्जी दस्तावेज से होमगार्ड में नौकरी करने वाली महिला गिरफ्तार | Woman employed in Home Guard arrested with fake documents | Patrika News
जयपुर

फर्जी दस्तावेज से होमगार्ड में नौकरी करने वाली महिला गिरफ्तार

वर्ष 2008 से 2017 तक राजस्थान होमगार्ड में कर ली नौकरी

जयपुरJul 15, 2021 / 10:54 pm

Lalit Tiwari

फर्जी दस्तावेज से होमगार्ड में नौकरी करने वाली महिला गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज से होमगार्ड में नौकरी करने वाली महिला गिरफ्तार

जालूपुरा थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से होमगार्ड में नौकरी करने वाली महिला को पकड़ा हैं। आरोपिया ने फर्जी दस्तावेजों से वर्ष 2008 से वर्ष 2017 तक राजस्थान होमगार्ड में नौकरी की हैं।
डीसीपी (उत्तर) ऋचा तोमर ने बताया कि 11 फरवरी 2020 को गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर के कमाण्डेन्ट ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि पूनम सहाय पत्नी रामजीलाल बैरवा ने पूनम भारती पुत्र राजेन्द्र कुमार के शिक्षा संबंधित दस्तावेजों का दुरुपयोग कर जयपुर होमगार्ड में वर्ष 2008 में भर्ती हो गई। इस संबंध में पूनम सहाय पत्नी रामजीलाल बैरवा और पूनम भारती पुत्री राजेन्द्र कुमार पत्नी दौलत सिंह कर्मावत को होमगार्ड कार्यालय में बुलाकर उनके शिक्षा संबंधी एवं दस्तावेजों की गहन जांच की। पूनम सहाय पत्नी रामजीलाल बैरवा ने दस्तावेजों की रंगीन फोटो कापी प्रस्तुत की। जिसमें यह साफ स्पष्ट पाया कि पूनम सहाय पत्नी रामजीलाल बैरवा द्वारा पूनम भारती पुत्र राजेन्द्र कुमार पत्नी दौलत सिंह कर्मावत के शिक्षा संबंधित परिवार राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों को दुरुपयोग कर वर्ष 2008 में होमगार्ड जयपुर में भर्ती हो गई। मामला दर्ज होने के बाद पूनम गिरफ्तारी से बचने के लिए बार बार ठिकाना बदलती रही। टीम ने गुरुवार को महेश नगर हाल कालवाड़ा स्टैण्ड वाटिका रोड शिवदासपुरा निवासी पूनम सहाय बैरवा उर्फ मीनू (40) पत्नी रामजीलाल बैरवा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना महेश नगर में पूर्व में भी दो प्रकरण दर्ज हैं।

Hindi News / Jaipur / फर्जी दस्तावेज से होमगार्ड में नौकरी करने वाली महिला गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो