केरल के रास्ते देश में मानसून की एंट्री हो चुकी है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 25 दिन बाद मानसून की एंट्री होगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो राजस्थान में 20 से 25 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है।
आम की फसल पर मौसम की मार, पिछले साल की तुलना में आधी ही हुई पैदावार, सबसे अधिक इस किस्म की मांग
आगे क्या…1 व 2 जून को कई जगह बारिशप्रदेश में 31 मई से दोपहर बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते 1 व 2 जून जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं आंधी-बारिश की संभावना है। सीकर में एक व दो जून, चूरू में 31 मई, एक व दो जून व झुंझुनूं में 31 मई से 3 जून तक अंधड के साथ ही बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया। विभाग के अनुसार प्रदेश में एक जून से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।
श्रीगंगानगर 48.3
चूरू 47
पिलानी 47.6
फतेहपुर 47.3
संगरिया 47.2
जयपुर 45.3
फलोदी 46.8
बीकानेर 46.8
जैसलमेर 46.1
अलवर 46
धौलपुर 45.9
करौली 45.7
सीकर 44.8
अजमेर 44.5
कोटा 44.5
बाड़मेर 44.2