scriptWeather Update : मानसून फिर सक्रिय, मौसम विभाग का Yellow Alert जारी, 30 मिनट में इन 14 जिलों में होगी बारिश | Weather Update Monsoon Again Active Meteorological Department issued Yellow Alert in 30 Minutes Rajasthan these 14 Districts Rain | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मानसून फिर सक्रिय, मौसम विभाग का Yellow Alert जारी, 30 मिनट में इन 14 जिलों में होगी बारिश

Weather Update : बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन बनने से मानसून फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी किया है। सिर्फ 30 मिनट में राजस्थान के इन 14 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

जयपुरSep 01, 2024 / 06:01 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Monsoon Again Active Meteorological Department issued Yellow Alert in 30 Minutes Rajasthan these 14 Districts Rain

File Photo

Weather Update : बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन बनने से मानसून फिर सक्रिय हो गया है। राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने अभी-अभी Yellow Alert जारी किया है। इसके तहत सिर्फ 30 मिनट में राजस्थान के इन 14 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ये जिले जयपुर, दौसा अलवर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझूनूं, चूरू, सीकर हैं। बीते 24 घंटे में राज्य के पश्चिमी जिलों में जबरदस्त बारिश हुई। जोधपुर के लूनी में सबसे ज्यादा 73 एमएम बारिश हुई।

उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है डिप्रेशन तंत्र

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आंध्रप्रदेश, दक्षिणी उड़ीसा से लगे बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन तंत्र बना हुआ है। इसके आने वाले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके असर से प्रदेश के कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और जयपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बरसात होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें –

Vande Bharat Express Train : 2 सितम्बर से चलेगी उदयपुर सिटी-कोटा-आगरा कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें शेड्यूल और किराया

पानी की आवक कम होने पर पांचना बांध से जल निकासी हुई कम

राजस्थान में करौली के पांचना बांध में पानी की आवक कम होने के बाद रविवार को बांध से जल निकासी कम कर दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बांध के दो गेट खोलकर छह हजार क्यूसेक जल निकासी शुरू की गई थी, लेकिन पानी की आवक कम होने और बांध का जल स्तर 258.05 मीटर होने के बाद अब बांध का सिर्फ एक गेट खोलकर 437 क्यूसेक जल निकासी की जा रही। बांध का उच्चतम जल भराव स्तर 258.62 मीटर है। उल्लेखनीय है कि पांचना बांध से आठ अगस्त से लगातार जल निकासी जारी है। बाँध के निर्माण बाद पहली बार इस मानसून में बांध की भराव क्षमता से तीन गुना अधिक पानी छोड़ा जा चुका है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मानसून फिर सक्रिय, मौसम विभाग का Yellow Alert जारी, 30 मिनट में इन 14 जिलों में होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो