स्कूलों में 13 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाया
सर्दी को देखते हुए जयपुर और अजमेर में कलक्टर ने आठवींं कक्षा तक के विद्यार्थियों के 13 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिए हैं। झालावाड़ जिले में भी 8वीं तक के बच्चों का अवकाश 8 जनवरी तक बढ़ाया है। शिक्षा विभाग की ओर से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है।
सात को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में तीन दिन तक घने कोहरे और अतिशीत दिन रहने की संभावना बनी रहेगी। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। सात जनवरी को उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने और 8 व 9 जनवरी को जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है
रात का न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
माउंट आबू : 0
फतेहपुर : 2.8
सिरोही : 4.1
चूरू: 5.5
बीकानेर : 5.2
फलौदी : 4.6
जैसलमेर : 5
सीकर : 1
पिलानी : 5.5