scriptRajasthan Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया अगले 3 दिन कड़कड़ाती ठंड और बारिश का ALERT, स्कूलों में भी छुट्टी बढ़ी | Weather Update Meteorological Department Issued Alert Of Severe Cold And Rain Rajasthan School Holidays Extended | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया अगले 3 दिन कड़कड़ाती ठंड और बारिश का ALERT, स्कूलों में भी छुट्टी बढ़ी

Rajasthan Weather Update : प्रदेश में दिन और रात को सर्दी सता रही है। कोहरे के साथ सर्द हवा ने ठिठुुरन बढ़ा दी है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट आ रही है। गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 0 डिग्री माउंट आबू में दर्ज किया गया।

जयपुरJan 05, 2024 / 08:47 am

Kirti Verma

weather_.jpg

Rajasthan Weather Update : प्रदेश में दिन और रात को सर्दी सता रही है। कोहरे के साथ सर्द हवा ने ठिठुुरन बढ़ा दी है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट आ रही है। गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 0 डिग्री माउंट आबू में दर्ज किया गया। इसके अलावा सीकर में एक और फतेहपुर में 2.8 डिग्री दर्ज रात का पारा दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र जयपुर ने शुक्रवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है।

स्कूलों में 13 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाया
सर्दी को देखते हुए जयपुर और अजमेर में कलक्टर ने आठवींं कक्षा तक के विद्यार्थियों के 13 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिए हैं। झालावाड़ जिले में भी 8वीं तक के बच्चों का अवकाश 8 जनवरी तक बढ़ाया है। शिक्षा विभाग की ओर से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है।

सात को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में तीन दिन तक घने कोहरे और अतिशीत दिन रहने की संभावना बनी रहेगी। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। सात जनवरी को उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने और 8 व 9 जनवरी को जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है

 

रात का न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
माउंट आबू : 0
फतेहपुर : 2.8
सिरोही : 4.1
चूरू: 5.5
बीकानेर : 5.2
फलौदी : 4.6
जैसलमेर : 5
सीकर : 1
पिलानी : 5.5

https://youtu.be/5XtfXDNNdLk

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया अगले 3 दिन कड़कड़ाती ठंड और बारिश का ALERT, स्कूलों में भी छुट्टी बढ़ी

ट्रेंडिंग वीडियो