मौसम विभाग के अनुसार गत 24 घंटे में दौसा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली जिले में कहीं भारी व कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सिकराय-दौसा में 195 मिमी, वैर- भरतपुर में 145, कोटकासिम-अलवर में 115 बरसात हुई। वहीं सुबह 8.30 बजे तक अलवर में 104.4 मिमी, धौलपुर में 110 मिमी व करौली में 87.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारां जिले के शाहाबाद में 52 मिमी बारिश हुई।
Weather Update : अचानक बदला मौसम, यहां हुई झमाझम बारिश, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
लबालब हुआ पांचना, दो गेटों से शुरू की जल निकासी
करौली जिले का सबसे बड़ा पांचना बांध लबालब हो गया है। इसके चलते बुधवार को एक बार फिर पांचना बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी करनी पड़ी है। क्षेत्र में मंगलवार रात झमाझम बारिश का दौर चलने के बाद सुबह पांचना बांध का जलस्तर बढ़ गया। ऐसे में दोपहर करीब एक बजे बांध का गेज 258.62 मीटर की कुल भराव क्षमता के मुकाबले 258.35 मीटर पर पहुंच गया। इस पर जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि बांध का जलस्तर 258.35 मीटर से अधिक पहुंच गया, जिस पर दो गेट एक-एक फीट तक खोलकर 2400 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की।
Weather News: मूसलाधार बारिश से खिले किसानों के चेहरे, आज इन 5 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना
आगे यह
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार उत्तर भारत में सक्रिय मानसून ट्रफ लाइन चौबीस घंटे में दोबारा हिमालय की तरफ शिफ्ट हो जाएगी। जिसके असर से बीकानेर, जोधपुर संभाग में 24 अगस्त से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी राजस्थान में 26 अगस्त से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।