scriptWeather Update: राजस्थान में यहां जमकर बरसे मेघ, इन जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट | Weather Update: Heavy rains in Rajasthan, alert of heavy rain in these districts | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में यहां जमकर बरसे मेघ, इन जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित पूरे प्रदेश में मानसून जमकर मेहरबान है। इसके चलते शुक्रवार सुबह जयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बारिश का दौर बीच-बीच में जारी रहा।

जयपुरSep 06, 2024 / 08:13 pm

Kamlesh Sharma

play icon image
Rajasthan Weather Update: जयपुर। जयपुर सहित पूरे प्रदेश में मानसून जमकर मेहरबान है। इसके चलते शुक्रवार सुबह जयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बारिश का दौर बीच-बीच में जारी रहा। शाम को टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, सांगानेर में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक मध्यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में परिवर्तित हो चुका है और वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। इससे पूरी तरह से मेघ मेहरबान होंगे।
इसके अलावा एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। इससे पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी चार से पांच मानसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना हैं
बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है। भीलवाड़ा जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश भीलवाड़ा के शाहपुरा में 105 एमएम और जालौर के बागोड़ा में 55 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा जयपुर में 12.3, अजमेर में 48.3, सीकर में 25, चित्तौड़गढ़ में 37, डूंगरपुर में 9.5, फतेहपुर में 33, माउंटआबू में 27, खंडेला में 46, श्रीमाधोपुर में 38 एमएम बारिश दर्ज की गई। घाटोल कस्बे में दोपहर में अचानक बदले मौसम ने आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया।
यह भी पढ़ें

आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े थे तीनों

हाड़ौती अंचल में शुक्रवार को मानसून सक्रिय रहा। झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। झालावाड़ जिले में कई जगह अच्छी बारिश हुई। बूंदी शहर में सुबह झमाझम बारिश होने से शहर पानी-पानी हो गया। अजमेर में डेढ़ घंटे में 71 मिलीमीटर (पौने तीन इंच) बारिश से शहर के अधिकांश रिहायशी इलाके, खेत-खलिहान जलमग्न हो गए। इससे जनजीवन पर जबरदस्त असर पड़ा। तीन लोगों को बहने से बचाया गया। एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, नगर निगम और एडीए की टीमों ने जल भराव क्षेत्रों में मोर्चा संभाला।
यह भी पढ़ें

त्रिवेणी नदी जबरदस्त ऊफान पर, बीसलपुर बांध के खोले अब 4 गेट

यहां के अलर्ट

शनिवार को उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम दर्जे की बारिश व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में आठ और नौ सितंबर को भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में यहां जमकर बरसे मेघ, इन जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो