scriptRajasthan Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में बढ़ेगी सर्दी, इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी | Mawth alert in Rajasthan, possibility of hailstorm too Two western disturbances active imd alert | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में बढ़ेगी सर्दी, इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आगामी दिनों में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इनके असर से बादल छाए रहने और मावठ गिरने के आसार हैं। जानें कौन-कौनसे जिले में होगी बारिश?

जयपुरDec 22, 2024 / 10:07 am

Anil Prajapat

rajasthan-weather-1
जयपुर। जयपुर सहित प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड से आमजन जीवन प्रभावित नजर आ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आगामी दिनों में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे।
इनके असर से बादल छाए रहने और मावठ गिरने के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है। इससे सर्दी का असर और तेज होगा।

फतेहपुर रहा सबसे ठंडा

राजस्थान में शनिवार को शीतलहर और कोहरे से कई शहरों का तापमान गिर गया। बीते 24 घंटे में सबसे कम तापमान फतेहपुर का तापमान 4.3 डिग्री दर्ज किया है। इसके अलावा कई जिलों में धुंध पड़नी भी शुरु हो गई है।

कहां कितना रहा पानी

फतेहपुर के माउंटआबू का तापमान 4.4, सीकर का तापमान 5, पिलानी का 5.4, श्रीगंगानगर का 6.1, चूरू का 6.7, हनुमानगढ़ का 4.4, करौली का 6.2, अजमेर का 9.6, अलवर का 8, जयपुर का 9.4 डिग्री सेल्यियस पारा दर्ज किया गया।

3 दिन इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने तीन दिन कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

23 दिसंबर : अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, चूरू और हनुमानगढ़ में बारिश होने की संभावना है।
24 दिसंबर: बारां और बांसवाड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

25 दिसंबर: झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली, राजसमंद, जालौर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है।

एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ होंगे सक्रिय

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23-24 दिसंबर को राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा एक और पश्चिमी विक्षोभ 26-27 दिसंबर के दौरान राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में बढ़ेगी सर्दी, इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो