scriptRajasthan: अब शहरों में घूमते नहीं मिलेंगे गोवंश! MP और ओडिशा की तर्ज पर सरकार उठाएगी ये कदम | Rajasthan cows will not be found roaming in cities government will take these steps on lines of MP and Odisha | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: अब शहरों में घूमते नहीं मिलेंगे गोवंश! MP और ओडिशा की तर्ज पर सरकार उठाएगी ये कदम

राजस्थान में गो अभयारण्य स्थापित करने की दिशा में मध्यप्रदेश और ओडिशा के गो अभयारण्यों का अध्ययन किया जा रहा है और इसके लिए संबंधित डेटा मंगवाया गया है।

जयपुरDec 22, 2024 / 10:45 am

Lokendra Sainger

cow sanctuary
राजस्थान में गो अभयारण्य स्थापित करने की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं। मध्यप्रदेश और ओडिशा के गो अभयारण्यों का अध्ययन किया जा रहा है और इसके लिए संबंधित डेटा मंगवाया गया है। डेटा प्राप्त होने के बाद गो अभयारण्य की स्थापना को लेकर तैयारी तेज की जाएगी।
सरकार की इस योजना का उद्देश्य शहरों में खुले में घूमने वाले गोवंश और गायों के लिए आश्रय प्रदान करना है। पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने हाल ही अधिकारियों के साथ बैठक कर इस दिशा में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद गोपालन विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है।

गो अभयारण्य से होगें कई फायदे

गो अभयारण्य के निर्माण से न केवल गायों को आश्रय मिलेगा, बल्कि गाय के गोबर और गोमूत्र के प्रसंस्करण और उनसे उत्पाद निर्माण की योजना भी बनाई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि, इससे न केवल गोवंश की देखभाल में सुधार होगा, बल्कि आर्थिक लाभ के अवसर भी पैदा होंगे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: अब शहरों में घूमते नहीं मिलेंगे गोवंश! MP और ओडिशा की तर्ज पर सरकार उठाएगी ये कदम

ट्रेंडिंग वीडियो