तूफान के कहर से छह की मौत
चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय के कारण चार-पांच दिन से चला भारी बरसात का दौर अब थमेगा। प्रदेश में सर्वाधिक बारिश धौलपुर में 188 मिमी दर्ज की गई। सोमवार रात समीप के मनियां कस्बे की हरिजन बस्ती में एक मकान भरभरा कर गिर गया। हादसे में मकान में सो रहे अनिल (26) पुत्र महेश हरिजन की मौत हो गई। वहीं जालोर जिले के उम्मेदाबाद में एक व वलदरा गांव में दो बालिकाएं डूब गई।
सीएम गहलोत ने हवाई सर्वे कर जाना बिपरजॉय से कितना हुआ नुकसान, कर दी यह घोषणा
बूंदी के नैनवां में जजावर से ढाई किमी दूर नाड़ी में दो बालक डूब गए। वहीं मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बरसात का दौर जारी रहा। दिनभर रूक-रूककर बारिश होती रही। जयपुर में 11.6 मिमी, चित्तौड़गढ़ में 34, भीलवाड़ा में 3 मिमी बरसात हुई। जिसके कारण तापमान में भी गिरावट हुई।
आज यहां यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को राजस्थान में कई स्थानों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 24 जून को बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।