scriptWeather Alert : मौसम ने रोकी ट्रेनों-विमानों की रफ्तार, IMD की बड़ी भविष्यवाणी, 48 घंटों का अलर्ट जारी | Weather Alert: IMD big prediction for Rajasthan weather, 48 hours alert issued | Patrika News
जयपुर

Weather Alert : मौसम ने रोकी ट्रेनों-विमानों की रफ्तार, IMD की बड़ी भविष्यवाणी, 48 घंटों का अलर्ट जारी

Weather Alert कोहरा और ठंड बढ़ने से ट्रेन और हवाई यात्रियों की परेशानी भी बढ़ गई है। मंगलवार को जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर करीब दो दर्जन ट्रेनों की देरी से आवाजाही हुई।

जयपुरJan 03, 2024 / 11:01 am

Rakesh Mishra

cold_in_rajasthan.jpg
कोहरा और ठंड बढ़ने से ट्रेन और हवाई यात्रियों की परेशानी भी बढ़ गई है। मंगलवार को जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर करीब दो दर्जन ट्रेनों की देरी से आवाजाही हुई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जम्मूतवी-अजमेर पूजा सुपरफास्ट ट्रेन 9 घंटे 27 मिनट की देरी, प्रयागराज सुपरफास्ट टे्रन 6 घंटे 43 मिनट, खजुराहो-उदयपुर ट्रेन 3 घंटे, पोरबंदर एक्सप्रेस 2 घंटे 51 मिनट, उदयपुर सिटी वीकली एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे 44 मिनट, वलसाड़ सुुपरफास्ट ट्रेन 2 घंटे 43 मिनट, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला संपर्क क्रांति ट्रेन 2 घंटे 22 मिनट, मुंबई सेंट्रल दूरन्तो ट्रेन 2 घंटे 28 मिनट, रणथम्भौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे 20 मिनट, सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 1 घंटे 30 मिनट, जम्मूतवी-जैसलमेर ट्रेन 1 घंटे 11 मिनट की देरी, हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 1 घंटा 14 मिनट, वंदेभारत ट्रेन 1 घंटे व आगरा फोर्ट ट्रेन 20 मिनट की देरी से जयपुर पहुंची।
45 मिनट तक हवा में लगाना पड़ा चक्कर, ऐनवक्त पर किया रद्द
इधर, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी कम दृश्यता के चलते विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई। जयपुर से उदयपुर जाने विमान का संचालन ऐनवक्त पर रदद करना पडा। यात्री करीब चार घंटे तक इंतजार करते रहे। इस बीच दुबई से जयपुर पहुंचा विमान भी करीब पौने घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा। इस दौरान यात्रियों की सांसे अटकी रही। इनके अलावा जयपुर से आगरा, चेन्नई, सूरत, उदयपुर, इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद जाने वाली विमानों ने एक से ढाई घंटे तक देरी से उड़ान भरी। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी
प्रदेश में मंगलवार को 10 जगह पर दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री से कम दर्ज हुआ। 13 जगहों पर कोल्ड डे घोषित किया गया। अलवर , भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में कोल्ड डे रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में माइनस एक डिग्री दर्ज किया गया था। यहां वाहनों व पेड़-पौधों के पत्तों पर बर्फ की परत जम गई। इसी प्रकार जोबनेर में तीन डिग्री रात का पारा दर्ज हुुआ। 14 जगहों पर रात का पारा सात डिग्री से कम रहा।
आज 11 जिलों में शीत दिन
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बुधवार को अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में शीत दिन रहेगा। आगामी 48 घंटों के दौरान जोधपुर व उदयपुर संभाग के कुछ भागों को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश भागों में घने से अति घना कोहरा छाएगा। इस दौरान अधिकतम तापमान औसत से तीन से सात डिग्री तक नीचे दर्ज किया जाएगा। उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में चार जनवरी तक शीतदिन रहेगा। वहीं कहीं-कहीं अति शीत दिन भी हो सकता है। आठ जनवरी तक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का आसार है।
इन जगहों पर दिन का अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
अलवर : 14.8
जयपुर : 14.8
पिलानी : 12.2
बीकानेर : 14.9
चूरू : 14.2
गंगानगर : 11.9
अंता, बारां : 14.7
संगरिया : 11.3
करौली : 13.6

यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather Alert : 11 जिलों को बेहाल करेगी बर्फीली हवा और कोहरा, IMD की नई चेतावनी जारी, फिर से आने वाला है पश्चिमी विक्षोभ

इन जगहों पर रात का न्यूनतम तापमा
माउंट आबू : माइनस एक
जोबनेर : 3
करौली : 5.2
फतेहपुर : 7.3
सिरोही : 6
धौलपुर : 6.4
चूरू : 7
बीकानेेर : 6.4
फलौदी : 4.8
जैसलमेर :5.4
सीकर : 4.5
पिलानी : 5.7
जयपुुर : 6.8
अलवर : 7

यह भी पढ़ें

IMD ALERT: 11 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में ठंड का येलो अलर्ट जारी, शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टी के लिए दिए ये आदेश

https://youtu.be/Zo8c0HOAmT4

Hindi News/ Jaipur / Weather Alert : मौसम ने रोकी ट्रेनों-विमानों की रफ्तार, IMD की बड़ी भविष्यवाणी, 48 घंटों का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो