scriptWeather Alert : राजस्थान में फिर बदला मौसम, बारिश के साथ गिरे ओले, चली तूफानी हवाएं | Weather again changed in Rajasthan as 3 districts receives heavy rainfall with hailstorms | Patrika News
जयपुर

Weather Alert : राजस्थान में फिर बदला मौसम, बारिश के साथ गिरे ओले, चली तूफानी हवाएं

दो दिन 8 जिलों में अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने दो दिन जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं, कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं मंगलवार को जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में भी हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।

जयपुरFeb 19, 2024 / 10:25 pm

जमील खान

weather_1.jpg

Weather Alert In Rajasthan : प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग के अनुसार एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज और कल प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन, आंधी और बारिश की प्रबल संभावना है। वहीं, झुंझुनूं जिले में आज कई बार मौसम बदला। सुबह बादल छाए। दिनभर धूलभरी हवा चली। रात को नौ बजे बाद कई जगह हल्की बरसात हुई। यह बरसात रुक रुककर जारी है। कृषि अधिकारियों का कहना है तेज हवा फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है।

मौसम केन्द्र पिलानी पर न्यूनतम तापमान सोमवार को 14.1 डिग्री दर्ज कि या गया। जबकि रविवार को तापमान 10. 5 डिग्री दर्ज किया गया था। रात का तापमान 3.6 डिग्री बढ़ा है। चूरू जिले के सुजानगढ़ में ओले गिरे, जबकि सीकर में बारिश होने की खबर है। दो दिन 8 जिलों में अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने दो दिन जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं, कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं मंगलवार को जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में भी हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।

दो दिन बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने कल यानी मंगलवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं और चूरू में भी ओलावृष्टि, मेघगर्जन, वज्रपात और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सीकर और बीकानेर में मेघगर्जन और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है।

पश्चिमी विक्षोभ तीन दिन रहेगा सक्रिय
विभाग ने 21 फरवरी को भी दौसा, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में भी मेघगर्जन और वज्रपात होने का अलर्ट जारी किया है। बारिश और ओलावृष्टि होने पर पारे में गिरावट होने और मौसम का मिजाज सर्द रहने की संभावना है। फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। तापमान में भी धीमी रफ्तार से बढ़ोतरी हो है।

कहां कितना रहा तापमान
प्रदेश में बीती रात पारे में दो तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीती रात अलवर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा। करौली 9.5, भीलवाड़ा 11.2, अजमेर 15.1, जयपुर 15, पिलानी 14.1, सीकर 13.4, कोटा 16.8, चित्तौड़ 12.4, डबोक 16.4, धौलपुर 13.6, डूंगरपुर 18.2, सिरोही 15.5 फतेहपुर 17.1, बाड़मेर 17, जैसलमेर 18.6, जोधपुर 16.8, फलोदी 18.2, बीकानेर 17.6, चूरू 15.5, श्रीगंगानगर 13.5, संगरिया 14 और जालोर में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather Alert : राजस्थान में फिर बदला मौसम, बारिश के साथ गिरे ओले, चली तूफानी हवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो