scriptयहां पानी जुटाने की जुगत होती है पहली प्राथमिकता | water gathering is first priority here | Patrika News
जयपुर

यहां पानी जुटाने की जुगत होती है पहली प्राथमिकता

गर्मी का मौसम, पानी की जरूरत और काफी जतन के बाद भी पर्याप्त पानी नहीं। नहाने-धोने के लिए पानी जुटाएं तो पीने को रह जाएं और पीने का भरें तो नहाने-धोने के लिए पानी नहीं। ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे हैं बगरू नगरपालिका क्षेत्र के लोग।

जयपुरApr 02, 2016 / 12:18 am

Abhishek sharma

effort for wather gathering

effort for wather gathering

गर्मी का मौसम, पानी की जरूरत और काफी जतन के बाद भी पर्याप्त पानी नहीं। नहाने-धोने के लिए पानी जुटाएं तो पीने को रह जाएं और पीने का भरें तो नहाने-धोने के लिए पानी नहीं। ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे हैं बगरू नगरपालिका क्षेत्र के लोग। कस्बे में गर्मी के शुरू होते ही पानी की किल्लत बढऩे लगी है। ऊंचाई और अंतिम छोर वाले उपभोक्ताओं को मात्र 20-25 मिनट ही जलापूर्ति होती है। पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जरूरत 36 लाख की मिल रहा 19.75 लाख लीटर पानी
नगरपालिका क्षेत्र की करीब 35 हजार की आबादी को प्रति व्यक्ति 100 लीटर पानी प्रतिदिन की जरूरत के हिसाब से प्रतिदिन करीब 36 लाख लीटर पानी मिलना चाहिए। तब ही छीजत के बाद पर्याप्त जलापूर्ति हो सकती है। इसके विपरीत विभाग अपने संसाधन से कस्बे में करीब 13 लाख 75 हजार लीटर पानी स्टोरेज कर और करीब 6 लाख लीटर पानी पंप हाउस से सीधा सप्लाई से जलापूर्ति कर पाता है। इस तरह जलदाय विभाग की ओर से प्रतिदिन करीब 19.75 लाख लीटर पानी सप्लाई किया जा रहा है, जो कि मांग का करीब 70 प्रतिशत है।
पिछले 7-8 साल से बदल गए हालात
कम समय में ज्यादा से ज्यादा पानी जुटाने के लिए लोगों को कई जतन करने पड़ते हैं। लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है। हर काम छोड़कर पहले पानी जुटाने का प्रयास करना पड़ता है। करीब एक दशक पहले तक क्षेत्र में पानी की किल्लत नहीं थी, लेकिन दिनोंदिन कम बारिश के कारण जलस्रोत सूखते गए और पिछले 7-8 साल से हालत ज्यादा बिगड़ गए।
बगरू
35 हजार की आबादी
25 वार्ड हैं कस्बे में
3000 नल कनेक्शन
36 लाख लीटर प्रतिदिन जलापूर्ति की मांग
19.75 लाख लीटर पानी की ही सप्लाई

बीसलपुर ही बुझा सकता है प्यास
क्षेत्र में भूजल गहरा जाने से जहां भी नलकूप खोदा जाता है निराशा ही हाथ लगती है। अब बीसलपुर पेयजल परियोजना ही एक मात्र उम्मीद है। बीसलपुर का पानी बगरू क्षेत्र में आने से ही स्थायी समाधान हो सकता है।
इनका कहना
जल स्तर नीचे चला जाने से पानी गंभीर समस्या बनी हुई है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। वर्तमान में दहमी कलां गोचर भूमि पर लगे नलकूपों से ही पानी की सप्लाई की जा रही है।
देशराज बैरवा, कनिष्ठ अभियन्ता, जलदाय विभाग बगरू
बगरू नगरपालिका क्षेत्र मेंं पानी की गम्भीर समस्या है। इस बारे में हाल ही जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों से बात भी की है। पिछली बार टैंकरों से जलापूर्ति की गई। इस साल भी शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा।
पवन कुमार शर्मा, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका बगरू

Hindi News / Jaipur / यहां पानी जुटाने की जुगत होती है पहली प्राथमिकता

ट्रेंडिंग वीडियो