scriptRajasthan News : रेलवे का बड़ा फैसला, 43 जोड़ी ट्रेनों में जोड़े गए 92 अतिरिक्त कोच | Rajasthan News Railways Big Decision 92 Additional Coaches Added to 43 Pairs of Trains | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : रेलवे का बड़ा फैसला, 43 जोड़ी ट्रेनों में जोड़े गए 92 अतिरिक्त कोच

Rajasthan News : रेलवे का बड़ा फैसला। 43 जोड़ी ट्रेनों में 92 अतिरिक्त कोच जोड़े गए। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। साथ ही एक ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई गई है। जानें उसका नाम।

जयपुरJan 26, 2025 / 01:12 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan News Railways Big Decision 92 Additional Coaches Added to 43 Pairs of Trains
Rajasthan News : रेलवे का बड़ा फैसला। रेलवे के इस फैसलें के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने 43 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। इससे लंबी वेटिंग से जूझ रहे यात्रियों को राहत मिलेगी।

कुल 92 अतिरिक्त कोच अस्थायी तौर पर जोड़े गए

रेलवे अधिकारियों के अनुसार 1 से 28 फरवरी के मध्य अलग-अलग अवधि में जयपुर-जोधपुर-जयपुर, अजमेर-अमृतसर-अजमेर, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर, बीकानेर-दादर-बीकानेर, जयपुर-जोधपुर-जयपुर, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन समेत 43 जोड़ी ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणी के कुल 92 अतिरिक्त कोच अस्थायी तौर पर जोड़े गए हैं।
यह भी पढ़ें

Railway News : राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले यात्री हो जाएं अलर्ट, 3 अहम ट्रेनें रद्द

जयपुर-भिवानी स्पेशल की संचालन अवधि बढ़ाई

रेलवे ने जयपुर-भिवानी-जयपुर व रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है। जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 1 से 28 फरवरी तक (28 ट्रिप) व रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 29 जनवरी से 27 फरवरी के बीच 13 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : रेलवे का बड़ा फैसला, 43 जोड़ी ट्रेनों में जोड़े गए 92 अतिरिक्त कोच

ट्रेंडिंग वीडियो