scriptWeather in Rajasthan: धूप की तपिश के साथ फिर लौटी सर्दी की रंगत…जानें 29 से किन संभागों में बारिश का अलर्ट | The color of winter returned with the heat of the sun… Know in which divisions there is a rain alert from 29th | Patrika News
जयपुर

Weather in Rajasthan: धूप की तपिश के साथ फिर लौटी सर्दी की रंगत…जानें 29 से किन संभागों में बारिश का अलर्ट

बीती रात 14 जिलों में पारा 5 डिग्री या उससे कम दर्ज हुआ। IMD ने दो संभागों में दो दिन बाद बारिश होने का दिया अलर्ट

जयपुरJan 27, 2025 / 10:29 am

anand yadav

जयपुर। प्रदेश में दिन के तापमान में आए उछाल के बाद फिर रात में पारे ने गोता लगाया और 14 जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री या उससे नीचे पहुंच गया । मौसम के दो रंग से आमजन भी हतप्रभ है तो दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले दो दिन बाद जयपुर समेत दो संभागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में फिर सर्दी की रंगत लौटने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

माघ में मौसम के ‘यू टर्न’ से गर्माहट… जानिए अब कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

14 जिलों में रात में लुढ़का पारा

प्रदेश के 14 जिलों में बीती रात फिर से मौसम ने पलटा खाया और सर्द मौसम के साथ पारा 5 डिग्री सेल्सियस और उससे भी नीचे चला गया। रात के तापमान में पारा गिरने से सुबह जयपुर समेत कई जिलों में फिर से गलनभरी सर्दी का अहसास लोगों को हुआ। सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। सीकर 1.4, पिलानी 3.7, लूणकरणसर 2.7, नागौर 2.8, संगरिया 1.4, चूरू 3.4, करौली 2.9, अलवर 3.2, भीलवाड़ा 4.9, चित्तौड़गढ़ 5.2, सिरोही 4.9, दौसा 4.1 और माउंटआबू में 4.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहे।
यह भी पढ़ें

दौसा में चारपाई पर सो रहे युवक का चाकू से गोदकर मर्डर, भाग रहे 2 युवकों में से एक को दबोचा

जयपुर में बीते 5 साल में सबसे गर्म दिन
राजधानी जयपुर में कल का दिन बीते 5 साल में सबसे गर्म रहा। दिन का तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा और दिन में धूप की तपिश ने फाल्गुन मास जैसे मौसम का अहसास कराया। वहीं बीती रात शहर का तापमान सामान्य रहा लेकिन सुबह गलनभरी सर्दी शहरवासियों को महसूस हुई।
यह भी पढ़ें

आ गया रेलवे का निरीक्षण ऐप, अब झूठी रिपोर्ट नहीं दे पाएंगे अफसर; ऐसे होगा उपयोगी साबित

बीती रात न्यूनतम तापमान का हाल

प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात पारा सामान्य या उससे अधिक दर्ज किया गया। अजमेर 7.1, वनस्थली 6.1, जयपुर 8.2, कोटा 7.9, डबोक 6.9,बाड़मेर 11.2, जैसलमेर 8.3, जोधपुर 9.3, फलोदी 9.2, बीकानेर 8.4 और जालोर में 9.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया ।

Hindi News / Jaipur / Weather in Rajasthan: धूप की तपिश के साथ फिर लौटी सर्दी की रंगत…जानें 29 से किन संभागों में बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो