scriptनशीले मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई: 2821 किलो डोडाचूरा सहित भारी मात्रा में नशीले पदार्थ किए नष्ट | Action taken against narcotics: Huge quantity of narcotics including 2821 kg Dodachura destroyed | Patrika News
जयपुर

नशीले मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई: 2821 किलो डोडाचूरा सहित भारी मात्रा में नशीले पदार्थ किए नष्ट

-पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में वे सहयोग करें

जयपुरJan 26, 2025 / 01:05 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के नेतृत्व में 08 पुलिस थानों से जब्तशुदा नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। इस दौरान 2821.739 किलोग्राम डोडाचूरा, 29.894 किलोग्राम गांजा, 299 सिरप, 14,380 टेबलेट और 394 गांजे के पौधों को अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट मोहनपुरा की कीलन में जलाकर खत्म किया गया।
विशाल अभियान का नेतृत्व
न्यायालय से भौतिक सत्यापन और जिला औषधि व्ययन समिति की मंजूरी के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले के मालखाने जब्तशुदा मादक पदार्थों से भरे हुए थे जिससे अन्य जब्त सामग्री रखने में परेशानी हो रही थी। इस समस्या को सुलझाने के लिए यह कदम उठाया गया।
अभियान में शामिल अधिकारी
इस प्रक्रिया में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, डीएसपी कोटपूतली राजेंद्र कुमार बुरडक़, अपराध सहायक रणजीत सिंह सहित संबंधित थानों के थानाधिकारी व मालखाना प्रभारी मौजूद रहे।

नशे के खिलाफ पुलिस की अपील
पुलिस की ओर से आमजन से अपील की गई है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में वे सहयोग करें। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी
यह अभियान नशे के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। अवैध मादक पदार्थों को नष्ट कर पुलिस ने नशे के कारोबार को खत्म करने का संदेश दिया है। मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
राजन दुष्यंत, जिला पुलिस अधीक्षक कोटपूतली-बहरोड़

Hindi News / Jaipur / नशीले मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई: 2821 किलो डोडाचूरा सहित भारी मात्रा में नशीले पदार्थ किए नष्ट

ट्रेंडिंग वीडियो