मेयर के इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनोज भारद्वाज और भाजपा के ही बागी विष्णु लाटा के बीच मुकाबला हुआ। इस दौरान विष्णु लाटा को 45 वोट और मनोज भरद्वाज को 44 वोट मिले। जयपुर के नए मेयर विष्णु लाटा ने एक वोट से जीत दर्ज की।
निगम में कुल 91 पार्षद है एक पद अशोक लाहोटी के विधायक चुने जाने की वजह से खाली है। ऐसे में कुल 90 पार्षद वर्तमान में है भाजपा के 63 और कांग्रेस के 19 और 8 निर्दलीय पार्षद है। महापौर पद पर जीत हासिल करने के लिए 46 पार्षद चाहिए थे। ऐसे में विष्णु लाटा को 45 वोट और मनोज भरद्वाज को 44 वोट मिले और एक वोट कैंसिल हो गया।
वोट के कैंसिल होने का कारण भी सामने आया है। बीजेपी के मनोज भारद्वाज की हार का कारण बना एक वोट मोहर नहीं लग पाने के कारण कैंसिल हो गया। मेयर पद का परिणाम आने के बाद नगर निगम मुख्यालय में विष्णु लाटा के समर्थन में नारे बाजी शुरू गई।