scriptराजस्थान: कांग्रेस में वेणुगोपाल और नीरज डांगी को राज्यसभा टिकट | Venugopal and Neeraj Dangi get Rajya Sabha ticket in Congress | Patrika News
जयपुर

राजस्थान: कांग्रेस में वेणुगोपाल और नीरज डांगी को राज्यसभा टिकट

कांग्रेस ने राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

जयपुरMar 12, 2020 / 08:23 pm

rahul

rahul_venu_thumb.jpg
जयपुर। कांग्रेस ने राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवारों (Rajya Sabha )के नामों की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल ( kc Venugopal )और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नीरज डांगी (Neeraj Dangi )को राज्यसभा का टिकट दिया गया है। यह दोनों नेता शुक्रवार को विधानसभा में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भाजपा ने राजेन्द्र गहलोत को टिकट दिया है। माना जा रहा है कि यदि इन तीनों उम्मीदवारों के अलावा किसी और ने नामांकन नहीं भरा तो कांग्रेस के दो और भाजपा के एक उम्मीदवार का निर्विरोध निर्वाचन हो जाएगा। राजस्थान से तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है और मतदान की तारीख 26 मार्च है। इससे पहले कल नामांकन की अंतिम तिथि है।
डांगी के नाम ने चौंकाया— राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नीरज डांगी के नाम ने सभी को चौंकाया है। वे तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके है, हालांकि उन्हें जीत नसीब नहीं हुई है। वे अनुसूचित जाति वर्ग से आते है। डांगी के पिता दिनेश राय डांगी राजस्थान सरकार में मंत्री रह चु के है। नीरज डांगी को सीएम अशोक गहलोत के नजदीक माना जाता है। उधर राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल को राहुल गांधी के नजदीक माना जाता है और वे कांग्रेस के संगठन महासचिव का कार्य देख रहे है। वे केरल के हैं और केरल सरकार के साथ साथ यूपीए के समय में राज्यमंत्री रह चुके है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान: कांग्रेस में वेणुगोपाल और नीरज डांगी को राज्यसभा टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो