इस योजना के तहत प्रदेश के पशुपालकों को प्रति परिवार दो गाय एवं भैंसों के लिए 40-40 हजार का बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस योजना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जयपुर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में 5 लाख से ज्यादा परिवारों ने मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान के किसानों के लिए ‘वरदान’ है ये व्यवस्था, एक ही जगह मिल रहीं ढेर सारी सुविधाएं
कामधेनु बीमा योजना- ख़ास बातें
बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के बिन्दु सं. 183 के अन्तर्गत पशुपालकों को दुधारू गौ वंषीय पशुधन की अकाल मृत्यु के कारण सम्भावित नुकसान से सुरक्षा मुहैया कराये जाने की दृष्टि से प्रत्येक परिवार हेतु दो-दो दुधारू गौ वंषीय पशुओं का अधिकतम 40 हजार रूपये तक प्रति पशु बीमा करवाया जाता है। योजना के तहत 750 करोड़ रूपये का वार्षिक व्यय कर 20 लाख से अधिक पशुपालकों को लाभान्वित किया जा रहा है।
8 लाख रूपये तक की वार्षिक आय वाले पशुपालकों के अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का पशु बीमा निःशुल्क किया जाएगा तथा 8 लाख रूपये से अधिक की वार्षिक आय वाले पशुपालकों को अधिकतम मात्र 200 रुपए प्रति पशु प्रति वर्ष की दर से भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें : 20 लाख पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, खर्च होंगे 750 करोड़
बुधवार को वितरित किये गए 76 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड-
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार को 76 हजार 949 गारंटी कार्ड जारी किये गए, जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 11 हजार 63, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 15 हजार 783, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 15 हजार 783, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1 हजार 57, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 8 हजार 502 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 14 हजार 424, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 हजार 629, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 4 हजार 456, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 3 हजार 81, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 171 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
01 जून को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप-
पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल-
झोटवाड़ा – सबरामपुरा़ सांगानेर – बडी का बास
चाकसू – भोज्याड़ा कोटखावदा – बडोदिया
फागी – चकवाड़ा माधोराजपुरा – डाबिच
मौजमाबाद – बिहारीपुरा दूदू – गहलोता
सांभरलेक – खण्डेला किशनगढ़ रेनवाल – ईटावा
जोबनेर – बोबास गोविन्दगढ़ – किशनपुरा
चौमूं – भूतेड़ा आमेर – श्यामपुरा
जालसू – बिहारीपुरा बस्सी – कुंथाडा खुर्द
जमवारामगढ़ – गठवाड़ी आंधी – नेवर
शाहपुरा – देवीपुरा विराटनगर – चतरपुरा
पावटा – भूरीेभडाज कोटपूतली – गोपालपुरा
01 जून को यहां आयोजित होंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप-
नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल-
बगरू 20,21 सामुदायिक केन्द्र छीपों का मोहल्ला, बगरू
बस्सी 5,11 नगर पालिका कार्यालय बस्सी
चौमूं 29,30 राजकीय संस्कृत विद्यालय, गौशाला के पास
किशनगढ़ रेणवाल 17 किसान शिव मंदिर परिसर
जोबनेर 14 फायर स्टेशन, जोबनेर
फुलेरा 14 गार्ड कॉलोनी, शिव मन्दिर, फुलेरा
सांभरलेक 14 ब्राह्मण समाज, सांभर लेक
शाहपुरा 21 मंडी प्रांगण, शाहपुरा
नरायणा 14 कन्यापाट्शाला रामलीला मैदान, नरायणा
पावटा 9,10 पंचायत भवन, प्रागपुरा
कोटपूतली अमाई पंचायत भवन
चाकसू 25,26,27 कृषि मंडी तिगरिया रोड, चाकसू