‘चेयरमेन जब मेरा सम्मान नहीं करते तो मैं उनका सम्मान कैसे करूं’
नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चेयरमेन जब मेरा सम्मान नहीं करते तो मैं उनका सम्मान कैसे करूं। नेता प्रतिपक्ष ने सभापति से कहा कि आप मेरा अपमान कर रहे हैं। सभापति का कहना था कि मैं किसान का बेटा हूं कमजोर नहीं होऊंगा। मैंने बहुत सहन किया है। आप प्रस्ताव लाएं, आपका अधिकार है। आप प्रस्ताव पर चर्चा करें आपका अधिकार है, किसने रोका आपके प्रस्ताव को।” नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “आप यदि किसान के बेटे हैं तो मैं किसान- मजदूर का बेटा हूं। आप हमारा और हमारी पार्टी के लोगों का अपमान कर रहे हैं। मेरा नाम लेकर यहां बार बार बोला जा रहा है, लेकिन आप चुप्पी साधे हैं। इसका मतलब आप सत्ता पक्ष को बोलने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।”
आपको किन की तारीफ पसंद है वह मुझे पता है- धनखड़
सत्ता पक्ष के कई सांसदों ने शुक्रवार को सदन में सभापति व उनके कार्यों की प्रशंसा की। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सदन में आपकी तारीफ सुनने के लिए नहीं आए हैं। इसके जवाब में सभापति ने कहा कि आपको किन की तारीफ पसंद है वह मुझे पता है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है।