जानकारी के मुताबिक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के आखिरी दिन सुबह 8:30 बजे से अतिथियों का पहुंचना शुरू होगा, जो दो घंटे तक जारी रहा। 10:30 बजे बाद कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी जयपुर पहुंच चुके है। कॉनक्लेव में धर्मेंद्र प्रधान के भाषण के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा धन्यवाद स्पीच देंगे। इसके साथ ही समिट का समापन हो जाएगा।
विशेष विमान से जयपुर आए केंद्रीय मंत्री प्रधान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समिट में शामिल होने के लिए जयपुर आए है। वे दिल्ली से विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वे सीधे जेईसीसी के लिए रवाना हुए। यहां पर वे समिट के समापन समारोह में भाषण देंगे। यह भी पढ़ें