जयपुर

Pushkar Mela 2024: विदेशी मेहमानों को रास आ रही थार की हॉर्स राइडिंग, उदयपुर से घुड़सवारी करते पहुंचे पुष्कर

Pushkar Fair 2024: यूं तो पुष्कर मेले में ऊंट और घोड़े आकर्षण का केंद्र रहते हैं, लेकिन इस बार मुख्य आकर्षण रहा है विदेशी मेहमानों का घोड़े की सवारी कर पुष्कर मेले में पहुंचना।

जयपुरNov 12, 2024 / 01:30 pm

Alfiya Khan

जयपुर। पुष्कर मेले का आगाज हो गया है। यूं तो पुष्कर मेले में ऊंट और घोड़े आकर्षण का केंद्र रहते हैं, लेकिन इस बार मुख्य आकर्षण रहा है विदेशी मेहमानों का घोड़े की सवारी कर पुष्कर मेले में पहुंचना। जीहां, कुछ विदेशी पर्यटक उदयपुर से घुड़सवारी करते हुए पुष्कर मेले पहुंचे। यह विदेशी पयर्टक यूके से आए हैं। इनके घुड़सवारी दल में 16 सदस्य शामिल हें जिनमें दस महिलाएं भी हैं।
इस मेले में आकर इन विदेशी मेहमानों ने राजस्थानी संस्कृति और व्यजंनों का लुत्फ उठाया। यह यात्रा उदयपुर से 28 अक्टूबर से शुरु हुई। झीलों की नगरी उदयपुर, कुम्भलगढ़ किले की हॉर्स राइडिंग करते हुए नारलाई, जवाई बांध होते हुए जोधपुर पहुंचे और यहां से ओसियां के मखमली धारों को निहारने के बाद फलोदी के खीचन गांव तक घुड़सवारी करते हुए पुष्कर पहुंचे।

झीलों के शहर से पुष्कर तक का सफर

गौरतलब है कि विदेशी मेहमान झीलों की नगरी उदयपुर से पश्चिमी राजस्थान के मखमली धोरों की सैर घुड़सवारी करते हुए पुष्कर मेले में पहुंचे है। इस दौरान मेहमानों ने यहां के ग्रामीण अंचलों की सैर भी की और यहां की ग्रामीण संस्कृति से भी रूबरू हुए। जवाई बांध पर विदेशी मेहमानों ने रोमांचक जीप सफारी का भी आनंद लिया।
pushkar
वहीं जोधपुर में राजस्थानी कालबेलिया डांस और लज़ीज खाने का स्वाद लिया। होटल से खूबसूरत मेहरानगढ़ किला का नजारा भी देखा। रेतीले मैदान से लेकर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों तक घुड़सवारी का आनंद लेते हुए विदेशी मेहमानों ने रात गुबंद की तरह बने हुए आलीशान टेंट में गुजारी।
यह भी पढ़ें

पुष्कर में पर्यटकों को लुभाएगा जयपुर का हवामहल, सैंड आर्टिस्ट ने बालू रेत से बनाई शानदार कलाकृति

pushkar
वहीं सुबह टेंट के बाहर राजस्थान के मौसम का मजा लेते नजर आए। इसके साथ ही हसीन पलों को अपने कैमरे में कैद किया। घुड़सवारी के दौरान विदेशी मेहमानों ने राजस्थानी पगड़ी भी पहनी। कोई केसरिया तो कोई गुलाबी रंग की पगड़ी में नजर आया। राजस्थान की चिलचिलाती धूप में कई विदेशी पर्यटकों ने पगड़ी पहने हुए तस्वीरें भी खिंचवाई।
pushkar

16 दिन में 12 दिन हॉर्स राइडिंग से सफर

हॉर्स राइडिंग करते हुए यह दल 28 अक्टूबर को उदयपुर से यात्रा शुरू करते हुए 9 नवंबर को पुष्कर मेले पहुंचा। ऊंट सफारी के दौरान, पर्यटक रेगिस्तान के अद्भुत दृश्य का आनंद लिया, जहां सूरज की किरणें रेत पर सोने की तरह चमकती हैं।
pushkar
इस दल में इस बार यह खास बात रही कि 72 साल का बुजुर्ग मेहमान भी हॉर्स राइडिंग करते हुए पुष्कर पहुंचा है। अब यह पुष्कर से जयपुर के लिए रवाना हो गया है। जयपुर से यह दल अब सवाईमाधोपुर जाएगा।
यह भी पढ़ें

पुष्कर में विदेशी सैलानियों को भा रही राजस्थानी चाय

#पुष्कर मेला में अब तक

नहर की मरम्मत पूरी, हुई टेस्टिंग, पहुंचा पानी

सागौन जब्ती के बाद जांच में वनकर्मियों की भूमिका संदिग्ध

स्वच्छ ऊर्जा सुधार पाएगी वायुमंडल की सेहत को, कदमताल काफी नहीं

अडानी समूह के साथ हमारा कोई प्रत्यक्ष या व्यावसायिक संबंध नहीं : सेंथिल बालाजी

OMG… जिला अस्पताल, एक बेबी वार्मर मशीन में तीन-तीन नवजात

जमीन बेचकर सूर्यकुंड का निर्माण मामला में, कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

चितलापाक्कम झील पर बने जनसुविधा पर ताला, खोलने की मांग

तत्काल टिकट बुकिंग के समय हैंग हो रहे हैं IRCTC पोर्टल और ऐप

पुष्कर मेले में पहुंची पुंगनूर गाय, गोद में भी उठाकर कर सकते हैं दुलार, पीएम मोदी के इस वीडियो से आई थी पहली बार सुर्खियों में

Pushkar Mela 2024: मिलिए भैंसा अनमोल से, दिन में दो बार चाहिए स्मूद मसाज, 1500 के खाता है हर दिन ड्राई फ्रूट्स, 23 करोड़ है कीमत

Hindi News / Jaipur / Pushkar Mela 2024: विदेशी मेहमानों को रास आ रही थार की हॉर्स राइडिंग, उदयपुर से घुड़सवारी करते पहुंचे पुष्कर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.