scriptसरकारी विभागों में बुधवार से होंगे तबादले, सिर्फ ऑनलाइन आवेदनों पर ही होगा विचार | transfer process in govt departments to be statrts from 14th july | Patrika News
जयपुर

सरकारी विभागों में बुधवार से होंगे तबादले, सिर्फ ऑनलाइन आवेदनों पर ही होगा विचार

– सरकारी विभागों में 14 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगी स्थानंतरिण प्रक्रिया, निगम, मंडल, स्वायत्तशासी निकाय भी होंगे शामिल
 

जयपुरJul 13, 2021 / 09:09 pm

Pankaj Chaturvedi

सरकारी विभागों में बुधवार से होंगे तबादले, सिर्फ ऑनलाइन आवेदनों पर ही होगा विचार

सिर्फ वेब के लिए….सरकारी विभागों में बुधवार से होंगे तबादले, सिर्फ ऑनलाइन आवेदनों पर ही होगा विचार

जयपुर. प्रदेश के सरकारी विभागों में बुधवार से तबादले हो सकेंगे। तबादलों पर लगा बैन बुधवार से खुल जाएगा। राज्य सरकार ने पिछले दिनों स्थानांतरणों पर लगा प्रतिबंध 14 जुलाई से 14 अगस्त तक हटाने का निर्णय किया था। सभी सरकारी विभागों के साथ ही सभी निगमों, मंडलों और स्वायतशासी निकायों में भी स्थानांतरण हो सकेंगे। कोविड के मद्देनजर तबादला आवेदन संबंधित विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। सरकार ने आदेश में स्पष्ट किया है कि आवेदन के लिए किसी को कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है।
राज्य सरकार ने इसी वर्ष मार्च में पारदर्शिता और एकरूपता का दावा करते हुए नई तबादला नीति व निर्देशों का प्रारूप जारी किया था। इस पर विभागों ने सुझाव भी प्रशासनिक सुधार विभाग को भेज दिए। लेकिन मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद यह नीति लागू होती, इससे पहले ही तबादलों से प्रतिबंध हटा लिया गया। नई तबादला नीति में हर साल सिर्फ 1 अप्रेल से 30 जून के बीच ही तबादले करने का प्रावधान है। प्रारूप के अनुसार कर्मचारी 31 मार्च तक इच्छित स्थान का आवेदन करेंगे और काउंसलिंग के बाद स्थानांतरण होगा। इसके लिए विभागों को 15 मार्च तक तबादले योग्य पदों को सार्वजनिक करना होगा। मसौदे में 30 जून तक मौजूदा पोस्टिंग के दो साल पूरे होने पर ही तबादला होने, दिव्यांगजन, विधवा, परित्यक्ता, एकल महिला, पूर्व सैनिक, शहीद आश्रित, गंभीर रोग जैसी श्रेणियों को छूट और एक वर्ष से कम सेवा बचने पर तबादला नहीं होने का प्रावधान भी है।
नौ माह में ही फिर हटा प्रतिबंध

कांग्रेस सत्ता में आने के ढाई वर्ष में दो बार तबादलों से बैन हटा चुकी है। इस बार नौ माह बाद प्रतिबंध हटाया गया है। इसके पहले 15 सितंबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक तबादले खोले गए थे।

Hindi News / Jaipur / सरकारी विभागों में बुधवार से होंगे तबादले, सिर्फ ऑनलाइन आवेदनों पर ही होगा विचार

ट्रेंडिंग वीडियो