पुलिस का दावा था कि शहर में जाम के हालत नहीं होंगे। लेकिन सवेरे आठ बजे के बाद से ही यातायात रेंगने लगा। सभा के लिए आज छह हजार बसों से प्रदेशभर से लोगों को जयपुर लाया गया है। चौमूं सर्किल, घाट की गुणी, टोंक रोड समेत कई इलाकों में बाहर के जिलों से पहुंची बसों से जाम की स्थिति बन गई।
लोग जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों से निकल कर किसी तरह अपने गंतव्य तक पहुंचे। वहीं यातायात पुलिस की ओर से सुगम यातायात के लिए जो इंतजाम किए गए वे कुछ ही देर में धराशायी होने लगे।