जयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में शनिवार अलसुबह कई मरीजों के परिजनों और हॉस्पिटल स्टाफ ने लेपर्ड देखने की शिकायत की। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो लेपर्ड रात 2 बजे हॉस्पिटल में आते देखा गया। जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू करने पहुंची। हालांकि, अभी तक लेपर्ड पकड़ में नहीं आया है।
वन विभाग की टीम लेपर्ड का रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। लेकिन, तीसरे दिन सोमवार को भी टीम को सफलता नहीं मिली है। गोरों की ढाणी के लोगों ने देर रात लेपर्ड को कचौलिया रोड पर बाजरे के खेत में देखा। जिसकी सूचना पर वन विभाग और चौमूं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन, वन विभाग की टीम के पास लेपर्ड को पकड़ने के कोई संसाधन ही नहीं है। केवल लकड़ी के पिंजरे के भरोसे वन विभाग की टीम लेपर्ड को रेस्क्यू करने में लगी है।