scriptखाद्य सुरक्षा योजना पर बड़ी अपडेट, 3.60 लाख के गेंहू हो जाएंगे लेप्स, आज है गेंहू उठाव का आखिरी दिन | Big Update On Food Security Scheme 3.60 Lakh Quintal Wheat Will Lapse Last Date For Ration Gehu Lifting | Patrika News
जयपुर

खाद्य सुरक्षा योजना पर बड़ी अपडेट, 3.60 लाख के गेंहू हो जाएंगे लेप्स, आज है गेंहू उठाव का आखिरी दिन

Last Day For Ration Wheat Lifting: जयपुर जिले के बगरू, बस्सी, शाहपुरा समेत कई ग्रामीण इलाकों में तो गेहूं राशन डीलर्स तक पहुंचा ही नहीं है।

जयपुरDec 31, 2024 / 10:48 am

Akshita Deora

Food Security Scheme Update: जयपुर समेत लगभग सभी जिलों में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को जनवरी में गेहूं मिलने में परेशानी हो सकती है। जनवरी में 4.40 करोड लाभार्थियों के लिए आवंटित 21 लाख क्विंटल गेहूं का शत प्रतिशत उठाव नहीं हुआ है। अब मंगलवार को उठाव का आखिरी दिन है और अगर गेहूं का पूरा उठाव नहीं होता है तो पूरे प्रदेश में 3.60 लाख और अकेले जयपुर जिले में 1 लाख क्विंटल गेहूं के लैप्स होने की आशंका है।
जयपुर जिले की बात करें तो यहां जनवरी के लिए 1 लाख 49 हजार क्विंटल गेहूं का आवंटन किया गया है। पूरे दिसंबर में महज 51 हजार क्विंटल गेहूं का ही उठाव हुआ है। जयपुर जिले के बगरू, बस्सी, शाहपुरा समेत कई ग्रामीण इलाकों में तो गेहूं राशन डीलर्स तक पहुंचा ही नहीं है।
गेहूं वितरण के समय हालात विकट होंगे क्योंकि गेहूं नहीं मिलने की स्थिति में लाभार्थियों को समझाना मुश्किल हो रहा है।
डिंपल कुमार शर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय उचित मूल्य दुकानदार महासंघ

यह भी पढ़ें

राजस्थान की इन महिलाओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, नए साल में भजनलाल सरकार देगी बड़ा तोहफा

चलाया जा रहा है गिप अप अभियान

रसद अधिकारी देवराज रवि ने बताया कि सक्षम व्यक्ति योजना के लाभ का स्वेच्छा से त्याग करें। राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम व्यक्तियों को स्वेच्छा से योजना से नाम हटवाने के लिए गिप अप अभियान चलाया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / खाद्य सुरक्षा योजना पर बड़ी अपडेट, 3.60 लाख के गेंहू हो जाएंगे लेप्स, आज है गेंहू उठाव का आखिरी दिन

ट्रेंडिंग वीडियो