राजपूत सभा जयपुर के अध्यक्ष रामसिंह चवलाई ने सर्वसमाज से जयपुर बंद की अपील की है। उन्होंने इस मामले की जांच न्यायिक अधिकारी से करवाने, गोगामेड़ी के परिवार और गवाहों की पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
क्षत्रिय युवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक और प्रताप फाउंडेशन के संयोजक महावीर सिंह सरवड़ी ने कहा कि यह हमला प्रदेश में अपराधियों के सामने कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने का प्रमाण है। सभी जाति और वगों के सदस्यों को इस घटना का कानून की सीमा में रहकर प्रखर विरोध करना चाहिए। श्रीराष्ट्रीयराजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय संयोजक अजित सिंह मामडोली ने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते और गोगामेड़ी को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा
करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, जानें कौन थे?
बंद का विभिन्न संगठनों ने किया समर्थन
– टीम ब्राह्मण समन्वय समिति ने बंद का समर्थन किया है।
– जयपुर व्यापार मंडल ने 120 से अधिक व्यापारिक संगठनों से बंद में सहयोग की अपील की।
– ढेहर के बालाजी व्यापार एसोसिएशन, सीकर रोड ने भी बंद का समर्थन किया।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर गरजे गजेंद्र सिंह शेखावत, बोले – सरकार बनने के बाद सभी गैंगस्टर्स को मिलेगी सज़ा
खातीपुरा बाजार बंद
गोगामेड़ी की हत्या के बाद खातीपुरा बाजार व्यापारियों ने बंद कर पैदल मार्च भी निकाला। व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानीसिंह राठौड़ ने कहा कि जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा