scriptथर्ड ग्रेड टीचर को करना होगा इंतजार | Third grade teacher will have to wait | Patrika News
जयपुर

थर्ड ग्रेड टीचर को करना होगा इंतजार

आज से खुलेंगे तबादले

जयपुरJul 13, 2021 / 09:03 pm

Rakhi Hajela

थर्ड ग्रेड टीचर को करना होगा इंतजार

थर्ड ग्रेड टीचर को करना होगा इंतजार


जयपुर, 13 जुलाई
राज्य सरकार ने 14 जुलाई से प्रदेश में तबादलों पर से बैन हटाया है। जिसके तहत बुधवार से प्रदेश के लगभग सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग हो सकेंगे लेकिन थर्ड ग्रेड टीचर्स को अभी इंतजार करना होगा, क्योंकि मंगलवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से शिक्षक संघ से जुड़े प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर थर्ड ग्रेड और सेकंड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों पर बैन हटाने की मांग की। इस पर डोटासरा ने कहा कि ट्रांसफर पॉलिसी पर कार्य किया जा रहा है। इसके बाद तबादले किए जाएंगे।
गौरतलब है कि इस वर्ग के तबादले पिछली वसुंधरा सरकार में 2018 में किए गए थे। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने के बाद थर्ड ग्रेड शिक्षकों में तबादला आवेदन नहीं मांगे गए हैं। मौजूदा समय में राज्य में दो लाख से ज्यादा शिक्षक तृतीय श्रेणी में कार्यरत हैं। बीते एक दशक में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के दो बार साल 2010 और 2018 में ही तबादले किए गए। इसमें डार्क जोन और टीएसपी क्षेत्र में शामिल करीब साठ हजार शिक्षक तो बदली के लिए बरसों से इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार सिंतबर 2020 में तबादलों से बैन हटने पर व्याख्याता, प्राचार्य और प्रधानाचार्य के आठ हजार तबादले किए गए थे।हालांकि इस दौरान सैकंड ग्रेड के तबादला आवेदन मांगे भी गए थे,लेकिन महज कुछ गिने चुने तबादलों के अलावा इस पर वरिष्ठ अध्यापकों को केवल इंतजार ही मिला।

Hindi News / Jaipur / थर्ड ग्रेड टीचर को करना होगा इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो