scriptpublic holiday: नवम्बर में दो दिन रहेगा स्थानीय अवकाश,जानें किस-किस दिन व किन जिलों में स्कूल-कॉलेज व सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद | There will be two days of local holiday in November, know on which days and in which districts schools, colleges and government offices will remain closed | Patrika News
जयपुर

public holiday: नवम्बर में दो दिन रहेगा स्थानीय अवकाश,जानें किस-किस दिन व किन जिलों में स्कूल-कॉलेज व सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

राजस्थान के अलग-अलग जिलों में धार्मिक मेलों व त्योहारों के चलते जिला कलक्टर की ओर से स्थानीय अवकाश घोषित किए जाते हैं। इसी के तहत राजस्थान के दो जिलों में भी आगामी महीनों में स्थानीय अवकाश रखे गए हैं।

जयपुरOct 28, 2024 / 05:08 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जिलों में स्थानीय अवकाश घोषित किए जाते हैं। इस बार बांसवाड़ा और अजमेर जिलों में नवंबर के दो अलग-अलग अवसरों पर अवकाश रहेगा, जिससे स्थानीय जनजीवन पर असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें

Public Holiday : बल्ले-बल्ले, दीपावली के बाद नवम्बर में एक साथ फिर चार अवकाश, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

बांसवाड़ा: 5 नवंबर को मंशामाता चौथ का अवकाश

बांसवाड़ा जिले में 5 नवंबर को मंशामाता चौथ के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। यह पर्व क्षेत्र के लोगों के लिए खास महत्व रखता है, और इसी दिन श्रद्धालु मंशामाता के दर्शन और पूजा-अर्चना में शामिल होते हैं। अवकाश से धार्मिक आयोजनों में अधिक लोगों की भागीदारी की उम्मीद है।

अजमेर: 14 नवंबर को पुष्कर मेले के लिए अवकाश

अजमेर जिले में 14 नवंबर को प्रसिद्ध पुष्कर मेले के आयोजन के चलते अवकाश रखा गया है। यह मेला न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और व्यापारिक गतिविधियों का भी बड़ा केंद्र है। हर साल हजारों पर्यटक और श्रद्धालु इस मेले में शामिल होते हैं। स्थानीय अवकाश से मेले के दौरान लोगों की सुविधा सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है।

Hindi News / Jaipur / public holiday: नवम्बर में दो दिन रहेगा स्थानीय अवकाश,जानें किस-किस दिन व किन जिलों में स्कूल-कॉलेज व सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो