पुलिस की ओर से तत्काल आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो मामले का खुलासा हुआ। तब जाकर पुलिस और लोगों काे राहत मिली। सीसीटीवी फुटेज में एक श्वान मुंह में गोवंश का अवशेष लेकर जाता नजर आ रहा है। श्वान के मुंह से गिरे अवशेष को रींगस रोड से गुजर रहा युवक उठाकर दीवार पर रखता दिख रहा है। इससे ग्रामीणों एवं गोवंश दल के पदाधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।
थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि रींगस रोड पर अग्निशमन कार्यालय से आगे एक युवक की ओर से गोवंश का कटा सिर हाथ में होने और उसे दीवार पर रखने की सूचना मिली थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी एवं एसीपी अशोक चौहान भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
इससे पहले मौजूद भीड़ ने राहगीर की धुनाई भी कर दी। लोगों ने गोरक्षक दल के पदाधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर जयपुर सहित क्षेत्र के गोरक्षक दल थाने पर पहुंच गए। इससे माहौल तनावपूर्ण बन गया। गोरक्षक दल के शेरसिंह कुमावत ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से स्पष्ट होने से माहौल शांत हुआ।
कोटा से खाटूश्यामजी जा रहा था युवक
थाना प्रभारी ने बताया कि राहगीर युवक कोटा निवासी था, जो खाटूश्यामजी जा रहा था। रास्ते में उसे गोवंश का अवेशष मिला तो वह उसे उठाकर दीवार पर रख दिया। तभी ग्रामीणों ने उसे देख लिया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और युवक को पकड़ लिया। हालांकि बाद में सीसीटीवी कैमरे में मिले फुटेज के बाद युवक को जाने दिया।
मामला दर्ज, जांच शुरू
थाना प्रभारी ने बताया कि लापरवाही से मृत गोवंश का डाला गया है। थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सच्चाई सामने आ गई।