scriptएक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन हैं माही डेम, आखिर क्या है इसका रहस्य | There are not one, not two, but three Mahi Dams, what is its secret | Patrika News
जयपुर

एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन हैं माही डेम, आखिर क्या है इसका रहस्य

Mahi Dam: अब सवाल यह आता है कि आखिर बाकी दो माही डेम कौनसे हैं और कहां पर है। जी हां, दो और माही डेम हैं।

जयपुरSep 01, 2024 / 04:51 pm

rajesh dixit

जयपुर। एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन हैं माही डेम। यह सुनने में जितना अचरच पैदा होता है, उतना ही यह सही है। माही डेम राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में हैं। यह उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा डेम भी माना जाता है। अब सवाल यह आता है कि आखिर बाकी दो माही डेम कौनसे हैं और कहां पर है। जी हां, दो और माही डेम हैं। ये दोनों माही डेम राजस्थान की सीमा से लगते मध्य प्रदेश में हैं। इन दोनों डेम में इस समय काफी पानी आ चुका है।
यह भी पढें: माही डेम में पानी आने की यही रफ्तार रही तो बीसलपुर से पहले खुल सकते हैं माही के गेट !

तीन माही डेम: दो एमपी और एक राजस्थान में
तीन माह डेम हैं। इनमें से एक राजस्थान में है तो बाकी दोनों एमपी के धार जिले में हैं। खास बात यह कि तीनों बांधों के नाम भी माही डेम है। यह अलग बात है कि बांसवाड़ा में स्थित माही बजाज सागर बांध की क्षमता सबसे ज्यादा 77 टीएमसी जलसंग्रहण की है, जबकि मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित दोनों माही डेम की क्षमता करीब 200 एमसीक्यू ही है। एक टीएमसी में 1000 एमसीक्यू पानी आता है।
एमपी के माही से राजस्थान के माही में आ रहा पानी
मध्यप्रदेश से निकलती माही नदी पर बने तीन बांधों में से दो मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित हैं, वहीं तीसरा सबसे बड़ा बांध राजस्थान के बांसवाड़ा में है। इन दिनों धार के दोनों बांधों से गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। ऐसे में उम्मीद है कि बांसवाड़ा में भी जल्द ही डेम के गेट खुलेंगे।
बांसवाड़ा के माही में वर्तमान में 279.35 मीटर पानी
मध्यप्रदेश के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार धार के मुख्य माही बांध से इस समय 2 गेट आधा-आधा मीटर खोल कर 40 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है, जबकि उप बांध माही का एक गेट 30 सेंटीमीटर खोला गया है। इससे 22 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांसवाड़ा के माही बजाज सागर बांध का जलस्तर वर्तमान में 279.35 मीटर पहुंच गया है।
2 सितबर से फिर सक्रिय होगा मानसून
इधर, मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 2 सितबर से फिर मानसून सक्रिय हो सकता है। बहुत अच्छी बारिश की उमीद पूरी हुई तो डेम से अथाह जलराशि उफनते हुए देखने को मिलेगी।
यह भी पढें :बीसलपुर बांध के बाद माही की तैयारी, जवाई व जाखम इसलिए रह सकते हैं प्यासे

अधिकारियों को विश्वास: इस बार भी डेम के गेट खोलेंगे
माही विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता धीरज जौहरी बताते हैं कि हमको पूरी उमीद है कि इस वर्ष भी डेम के गेट खुलेंगे। 2 सितबर से मानसून फिर से सक्रिय होने की चेतावनी जारी की गई है। दूसरा यह कि धार जिले में बने दोनों माही डेम मुख्य व उप से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन हैं माही डेम, आखिर क्या है इसका रहस्य

ट्रेंडिंग वीडियो