scriptपीडि़ता की बच्ची के बयान सुन युवक की कर डाली धुनाई | The statement went on to beat the young man heard the victim 's child | Patrika News
जयपुर

पीडि़ता की बच्ची के बयान सुन युवक की कर डाली धुनाई

कस्बे में बंगाल की रहने वाली महिला के झुलसने के बाद उसकी बच्ची के बयान सुनकर नागरिकों ने एक युवक की धुनाई कर डाली।

जयपुरDec 11, 2015 / 06:18 pm

jainarayan purohit

कस्बे में बंगाल की रहने वाली महिला के झुलसने के बाद उसकी बच्ची के बयान सुनकर नागरिकों ने एक युवक की धुनाई कर डाली। पीडि़ता को प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 18 में जेठाराम के मकान में किराए पर बंगाल निवासी कोनिका (35) पत्नी सोनित कुमार रहती है। बुधवार रात वह रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान विशाल (35) नामक युवक से उसकी तकरार हुई। इसके बाद वह अचानक झुलस गई। बच्चों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग पहुंचे तथा महिला को अस्पताल पहुंचाया। महिला की पुत्री ने जब लोगों को बताया कि युवक ने उसकी मां से झगड़ा कर आग लगा दी तो गुस्साए नागरिकों ने उसकी धुनाई कर दी। हालांकि घटना के कारणों का स्पष्ट तौर पर कुछ पता नहीं चल सका है। इस संबंध में थाने में भी कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया। महिला घरों में काम करके गुजारा करती है।

Hindi News / Jaipur / पीडि़ता की बच्ची के बयान सुन युवक की कर डाली धुनाई

ट्रेंडिंग वीडियो