Big accident in Rajasthan: जोधपुर में सोमवार सवेरे हुए सड़क हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। माता – पिता और बेटे की मौत के बाद पूरा गांव स्तब्ध है। परिवार के पांच लोग परिवार की बेटी का इलाज कराने के लिए नागौर जिले से जोधपुर आ रहे थे। जोधपुर में मानसिक रूप से बीमार बेटी का महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज किया जाना था। लेकिन इलाज से पहले पिता, माता और भाई की जान सड़क हादसे में चली गई।
दरअसज नागौर जिले के बुगालियों की ढाणी की गिगलिया नागौर निवासी परिवार जोधपुर आ रहा था। अचानक जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा थाना क्षेत्र के नागौर रोड चटालिया के पास एक स्लीपर बस और कार की टक्कर सामने आई है। पुलिस का कहना है की दोनों वाहन ओवरटेक करते समय एक दूसरे से टकरा गए। हालांकि जांच के बाद ही स्तिथि क्लियर हो सकेगी।
पुलिस ने बताया कि रामकरण अपनी बेटी मोनिका को लेकर जोधपुर के एमडीएम अस्पताल आ रहे थे। कार में पांच लोग थे। पांचवा उनका भांजा कमल किशोर था। मोनिका मानसिक रुप से बीमार थी। उसी का इलाज कराने के लिए वह नागोर से जोधपुर आ रहे थे। कुछ समय पहले ही मोनिका का इलाज गुजरात में भी कराया गया था लेकिन वहां इलाज सही नहीं हो सका था। इस कारण अब उसे जोधपुर लाया जा रहा था। जोधपुर में उसका इलाज होना था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सड़क हादसे में परिवार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मोनिका के पिता रामकरण जाट छह बहनों के इकलौते भाई थे। हर बार रक्षाबंधन पर बहनों के स्वागत में बड़ा आयोजन करते थे। लेकिन इस बार रक्षाबंधन से पहले छह बहनों का इकलौता भाई छीन गया।
Hindi News / Jaipur / नियति का क्रूर मजाक…रक्षाबंधन से ठीक पहले छह बहनों के इकलौते भाई की मौत, भाई का शव देखकर फट पडी बहनें, आंसू नहीं रोक सका पूरा गांव