पुलिस ने बताया कि पीड़ित कोचिंग संचालक शिवराम उर्फ शिव कुमार (34) पुत्र छेदी सिंह डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन शहर के त्रिसिंगिया इलाके में रहता है। वह कुचामन में संस्कार गोकुल होस्टल और लाइब्रेरी संचालित करता है। जिसे बदमाशों ने पेट्रोल डालकर जलाया। पहले पीड़ित को कुचामन अस्पताल ले जाया गया। वहां से जयपुर रैफर कर दिया गया।
वहीं पीड़ित ने पर्चा बयान में बताया कि मैं निजी काम से स्कूटी से पुष्कर गया था। वहां से त्रिसिंगिया के लिए रवाना हुआ। रात 11 बजे त्रिसिंगिया स्थित गेट पर घर से 250 मीटर की दूरी पर मुझे बाइक सवार 3 लोगों ने रोक लिया। उन्होंने कहा कि बजरंग सिंह के पैसे निकाल। मैंने कहा कि मेरी उनसे बात हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। मेरे साथ धक्का-मुक्की की और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने पेट्रोल छिड़क कर मुझे आग लगा दी और फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि बजरंग सिंह से मैंने 3 प्लाट खरीदे थे। दो की तो रजिस्ट्री करा चुका था। तीसरे की रजिस्ट्री बाकी रह गई थी। उसी के 3 लाख रुपए के चक्कर में वह पहले भी मुझ पर हमला करवा चुका है। अब दोबारा हमला कराया।
कुचामन पुलिस ने बताया कि पर्चा बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। इलाके के सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। मामले में छानबीन कर रहे हैं। पीड़ित के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं।