scriptWeather News : राजस्थान में इन स्थानों पर होगी तेज बारिश, गिर सकते है ओले , मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी | Weather News: There will be heavy rain and hail at these places in Rajasthan, Meteorological Department has issued an alert | Patrika News
जयपुर

Weather News : राजस्थान में इन स्थानों पर होगी तेज बारिश, गिर सकते है ओले , मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

राजस्थान में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

जयपुरDec 22, 2024 / 11:44 am

Manish Chaturvedi

Weather Update
जयपुर। राजस्थान में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड वेव और कोहरे का अलर्ट जारी किया है। ठंड के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है, खासकर स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड में सुबह-सुबह घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
कल भरतपुर, जयपुर संभाग के 11 जिलों में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। 26-27 दिसंबर को बारिश और ज्यादा तेज हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है। इस दौरान शीतलहर और कोहरे का असर अधिक रहेगा। इसके बाद से राज्य में सर्द हवा का प्रभाव कम होगा, जिससे सुबह-शाम की कड़ाके की सर्दी में थोड़ी राहत मिलेगी। अगले एक सप्ताह के दौरान कई शहरों में रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 8 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
पिछले 24 घंटे के मौसम के आंकड़ों के अनुसार राज्य के कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहा। बाड़मेर में 26.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 25.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 24.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 23.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 21.4 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 23.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 23.9 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 24.2 डिग्री सेल्सियस और उदयपुर में 22.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather News : राजस्थान में इन स्थानों पर होगी तेज बारिश, गिर सकते है ओले , मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो