कथक को नए नजरिए से प्रस्तुत करना ड्रीम
जयपुर की अनुष्का शर्मा, थाईलैंड में आयोजित इंडियाज इंटरनेशनल ग्रूव फेस्टिवल की सेमी क्लासिकल कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल कर चुकी है। उन्होंने बताया कि जी-20 में उदयपुर और जोधपुर में परफॉर्मेंस कर चुकी हूं और अब केरल में करूंगी। कुछ दिन पहले इंडियाज बेस्ट डांसर शो के लिए भी सिलेक्ट हो चुकी थी, लेकिन कई कारणों से जा नहीं पाई। रियलिटी शो में नए नजरिए से कथक को प्रस्तुत करना ही मेरा ड्रीम है।
नृत्य ने बदला जीवन का नजरिया
मशहूर नृत्यांगना प्रेरणा श्रीमाली ने बताया कि जयपुर घराने का कथक बेहद समृद्ध है। ऐसी कलाओं ने ही हमारी पहचान दुनिया भर में बनाई है। जब हम कथक नृत्य सीखते हैं तो केवल डांस नहीं सीखते, हमारी पौराणिक कथाएं, भारतीय दर्शन, कविता, इतिहास सब कुछ एक साथ सीखते हैं। नृत्य ने मेरा जीवन को देखने का नजरिया बदल दिया।