scriptझुलसाने लगी गर्मी, तेवर हुए तीखे… अगले सप्ताह चलेगा लू का दौर | The heat started scorching, the attitude of the heat became sharp ... Next week the heatwave will continue | Patrika News
जयपुर

झुलसाने लगी गर्मी, तेवर हुए तीखे… अगले सप्ताह चलेगा लू का दौर

राजस्थान में गर्मी ने अपने तेवर सख्त कर दिए है। गर्मी से लोगों की परेशानी अभी और बढ़ेगी, क्योंकि आने वाले दिनों में मौसम और भी गर्म रह सकता है।

जयपुरMay 11, 2023 / 10:17 am

Narendra Singh Solanki

झुलसाने लगी गर्मी, गर्मी के तेवर हुए तीखे... अगले सप्ताह चलेगा लू का दौर

झुलसाने लगी गर्मी, गर्मी के तेवर हुए तीखे… अगले सप्ताह चलेगा लू का दौर

राजस्थान में गर्मी ने अपने तेवर सख्त कर दिए है। गर्मी से लोगों की परेशानी अभी और बढ़ेगी, क्योंकि आने वाले दिनों में मौसम और भी गर्म रह सकता है। प्रदेश में लगातार तीन दिनों से बढ़े तापमान के बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मई के अगले सप्ताह से राजस्थान में हीटवेव का दौर चलेगा। इससे तापमान भी बढ़ोतरी होगी। विभाग के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ बन रहे एंटी साइक्लोनिक सिस्टम से लू बढ़ने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब चलेगी लू, 45 पार पहुंचेगा तापमान…तीन दिन बाद गर्मी का रेड अलर्ट

और बढ़ेगा तापमान, 20 मई से थोड़ी राहत

मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कई शहरों का तापमान 42 से भी ऊपर दर्ज किया जा रहा है। आगामी दिनों में प्रदेशवासियों को गर्मी के और तीखे तेवरों का सामना करना पड़ेगा। इधर, गुरुवार से तापमान में और बढ़त होगी। कहीं- कहीं तापमान 45 के नजदीक दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा सभी जगहों पर तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़त दर्ज होगी। इसके अलावा 20 मई के नजदीक एक पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर में हवाओं में बदलाव के कारण दक्षिण पश्चिमी मानसून हवाओं का गुजरात के रास्ते आने की संभावना है। इसके चलते राजस्थान समेत उत्तर भारत की कई जगहों पर बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

7 माह में 1750 करोड़ की धोखाधड़ी, रोज 3 लाख लोग दर्ज कराते है शिकायतें

बाड़मेर में पारा 43 डिग्री के पार

प्रदेशभर की आधा दर्जन से अधिक जगहों पर बुधवार को तापमान 42 डिग्री को पार कर गया। यहां दिन के अलावा शाम को भी आमजन को तेज गर्मी का अहसास हुआ। इन जगहों में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 43.9 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा जालौर में 43 डिग्री, धौलपुर और डूंगरपुर में 42.6 डिग्री, जोधपुर के फलौदी और जैसलमेर में 42.4 डिग्री, सिरोही में 42.3 डिग्री के अलावा जोधपुर में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें

सोना-चांदी खरीदना है तो जल्दी करें…नहीं तो चुकाने होंगे ज्यादा दाम

पाकिस्तान में बने सिस्टम से बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग ने कहना है कि 12 और 13 की दोपहर राजस्थान के तापमान में अधिक वृद्धि होगी। रात के तापमान में भी तेजी देखने को मिलेगी। बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान मोचा का असर राजस्थान में नहीं दिख रहा है। हालांकि इस दौरान राज्य में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा।

https://youtu.be/MtguMaADmtY

Hindi News / Jaipur / झुलसाने लगी गर्मी, तेवर हुए तीखे… अगले सप्ताह चलेगा लू का दौर

ट्रेंडिंग वीडियो