scriptखुद को गरीब बताकर iPhone रखना भारी पड़ा , दिल्ली के शख्स को अब हर महीने देना होगा 22500 हर्जाना.. कोर्ट ने सुनाया फरमान | The court got angry on keeping the iPhone saying that he is poor, now he will have to pay Rs 22,500 as compensation | Patrika News
जयपुर

खुद को गरीब बताकर iPhone रखना भारी पड़ा , दिल्ली के शख्स को अब हर महीने देना होगा 22500 हर्जाना.. कोर्ट ने सुनाया फरमान

iPhone case: कोर्ट में खुद को गरीब बताया।

जयपुरAug 23, 2023 / 02:28 pm

JAYANT SHARMA

apple_iphone_14.jpg

pic

iPhone case: दिल्ली के एक शख्स ने खुद को गरीब बताया, तभी उसके आईफोन पर लोगों की नजर गई। पता चला कि लेटेस्ट आईफोन है अब उस पर हर महीने 22500 रूपए का हर्जाना ठोक दिया गया। मामला जयपुर की एक फैमिली कोर्ट का है। दरअसल जयपुर की रहने वाली एक महिला की शादी साल 2020 में दिल्ली में रहने वाले एक शख्स से हुई थी। शादी के कुछ दिन सब सही चला लेकिन उसके बाद महिला पर अत्याचार बढ़ने लगे तो वह वापस जयपुर अपने माता पिता के पास लौट आई। उसके बाद उन्होनें साल 2021 जयपुर की फैमिली कोर्ट में पति के खिलाफ केस किया।

केस की सुनवाई शुरु हुई और दिल्ली में रहने वाले महिला के पति को इसकी सूचना दी गई। उसे सुनवाई के लिए जयपुर बुलाया गया तो वे जयपुर पहुंचे। कोर्ट में खुद को गरीब बताया। इसी दौरान पत्नी ने कहा कि ये गरीब नहीं हैं इनके पास आईफोन है। जब कोर्ट ने दखल दी तो शख्स के पास आईफोन निकला वह भी लेटेस्ट। शख्स ने कहा कि यह फोन उसने लोन पर लिया है और उसके उपर करीब पंद्रह लाख रुपए का लोन अलग से चल रहा है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान से बड़ी खबर, दौसा जिले में पुलिसवाले के सिर में गोली मार दी, एसपी अपनी टीम लेकर सरगर्मी से तलाश रही हमलावरों को

यह भी सामने आया कि शख्स दिल्ली में नर्सिंग अफसर के पद पर तैनात है और उसकी हर महीने की सैलेरी करीब नब्बे हजार रुपए है। फिर भी वह अपनी पत्नी को भरण पोषण नहीं देना चाहता था। ऐसे में फैमिली कोर्ट ने शख्स पर अपनी को हर्जाना देने के लिए हर महीने 22500 रूपए देने के आदेश किए। पता चला कि उसने अपने बैंक खातों में अपनी कमाई की कम जानकारी भी दी थी।
https://youtu.be/fYoGhDo23YY

Hindi News / Jaipur / खुद को गरीब बताकर iPhone रखना भारी पड़ा , दिल्ली के शख्स को अब हर महीने देना होगा 22500 हर्जाना.. कोर्ट ने सुनाया फरमान

ट्रेंडिंग वीडियो