iPhone case: दिल्ली के एक शख्स ने खुद को गरीब बताया, तभी उसके आईफोन पर लोगों की नजर गई। पता चला कि लेटेस्ट आईफोन है अब उस पर हर महीने 22500 रूपए का हर्जाना ठोक दिया गया। मामला जयपुर की एक फैमिली कोर्ट का है। दरअसल जयपुर की रहने वाली एक महिला की शादी साल 2020 में दिल्ली में रहने वाले एक शख्स से हुई थी। शादी के कुछ दिन सब सही चला लेकिन उसके बाद महिला पर अत्याचार बढ़ने लगे तो वह वापस जयपुर अपने माता पिता के पास लौट आई। उसके बाद उन्होनें साल 2021 जयपुर की फैमिली कोर्ट में पति के खिलाफ केस किया।
केस की सुनवाई शुरु हुई और दिल्ली में रहने वाले महिला के पति को इसकी सूचना दी गई। उसे सुनवाई के लिए जयपुर बुलाया गया तो वे जयपुर पहुंचे। कोर्ट में खुद को गरीब बताया। इसी दौरान पत्नी ने कहा कि ये गरीब नहीं हैं इनके पास आईफोन है। जब कोर्ट ने दखल दी तो शख्स के पास आईफोन निकला वह भी लेटेस्ट। शख्स ने कहा कि यह फोन उसने लोन पर लिया है और उसके उपर करीब पंद्रह लाख रुपए का लोन अलग से चल रहा है।