scriptराजस्थान से सबसे बड़ी खबर, शादी के कुछ देर बाद मौत का तांडव, अब तक 12 लोगों की मौत, दूल्हे के दोस्त भी शामिल… बुरी हालत में शव मिले | Patrika News
जयपुर

राजस्थान से सबसे बड़ी खबर, शादी के कुछ देर बाद मौत का तांडव, अब तक 12 लोगों की मौत, दूल्हे के दोस्त भी शामिल… बुरी हालत में शव मिले

जयपुरराजस्थान में शनिवार देर शाम से लेकर देर रात तक मौत ने ऐसा तांडव मचाया कि बारह लोगों की जान चली गई। सभी सज धज कर शादियों में शामिल होने गए थे, लेकिन वापस घर नहीं लौट सके। मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों समेत दूल्हे के दोस्त भी शामिल है। कुछ ही घंटों में […]

जयपुरApr 21, 2024 / 08:31 am

JAYANT SHARMA


जयपुर
राजस्थान में शनिवार देर शाम से लेकर देर रात तक मौत ने ऐसा तांडव मचाया कि बारह लोगों की जान चली गई। सभी सज धज कर शादियों में शामिल होने गए थे, लेकिन वापस घर नहीं लौट सके। मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों समेत दूल्हे के दोस्त भी शामिल है। कुछ ही घंटों में दो सड़क हादसे हुए और इन सड़क हादसों में ये मौतें हुई है। कुछ लोग घायल होने के बारे में भी जानकारी मिल रही है। पहला सड़क हादसा देर शाम जयपुर जिले के दूदू इलाके में हुआ और दूसर सड़क हादसा झालावाड़ जिले में देर रात करीब दो बजे होना सामने आया है।
जयपुर जिले में हुए हादसे के बारे में दूदू थाना पुलिस ने बताया कि जयपुर – अजमेर नेशनल हाइवे पर शनिवार शाम ट्रक स्टैंड के नजदीक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। कार में तीन युवक सवार थे और मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। बाइक सवार भी नहीं बच सका। उसकी भी मौत हो गई। दूदू पुलिस ने बताया कि हादसे में विकास चांडक, निर्मल रांका और अशोक काबरा की मौत हो गई। तीनों उदयपुर और चित्तौडगढ़ के रहने वाले थे और पेशे से कारोबारी थे। अलवर में 18 अप्रेल को अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के बाद तीनों एक ही कार से वापस लौट रहे थे। हादसे में जिस बाइक सवार की मौत हुई है वह दूदू का ही रहने वाला मुकेश वैष्णव है। मुकेश ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।
उधर देर रात करीब दो बजे के बाद झालावाड़ जिले के अकलेरा इलाके में भी भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक वैन में सवार बागरी समाज के नौ युवक अपनी जान गवां बैठे। सामने से आ रहे बेकाबू ट्रोले ने वैन को इतनी तेज टक्कर मारी कि वैन में सवार युवकों के शव सड़क पर बिखर गए। वैन में नौ ही लोग सवार थे। सभी झालावाड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं और एमपी से किसी शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। एसपी झालावाड़ रिचा तोमर देर रात अस्पताल पहुंची हैं। शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान अकेलरा निवासी अशोक कुमार, रोहित, हेमराज, सोनू, दीपक, रविशंकर, रोहित, रामकृष्ण और राहुल की मौत हो गई।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान से सबसे बड़ी खबर, शादी के कुछ देर बाद मौत का तांडव, अब तक 12 लोगों की मौत, दूल्हे के दोस्त भी शामिल… बुरी हालत में शव मिले

ट्रेंडिंग वीडियो