scriptदर्शकों ने पिछवाई पेंटिंग की शेडिंग तकनीक और बारीकी समझी | The audience understood the shading technique and detail of Pichhwai p | Patrika News
जयपुर

दर्शकों ने पिछवाई पेंटिंग की शेडिंग तकनीक और बारीकी समझी

दर्शकों ने पिछवाई पेंटिंग की शेडिंग तकनीक और बारीकी समझी

जयपुरJul 13, 2021 / 07:04 pm

Rakhi Hajela

दर्शकों ने पिछवाई पेंटिंग की शेडिंग तकनीक और बारीकी समझी

दर्शकों ने पिछवाई पेंटिंग की शेडिंग तकनीक और बारीकी समझी



जयपुर, 13 जुलाई। जेकेके की ओर से पिछवाई कला पर आयोजित किए जा रहे ऑनलाइन सेशन का मंगलवार को समापन हुआ। इससे पूर्व प्रतिभागियों ने दिनेश सोनी से पिछवाई कला शैली में शेडिंग और विवरण जोडऩे की तकनीक सीखी। सेशन में सोनी ने पिछले सेशन में शुरू की श्रीनाथजी मुख की पेंटिंग में कलरिंग को जारी रखा। उन्होंने चेहरे के विभिन्न हिस्सों के लिए पर्शीयन नीले और काले रंग के मिश्रण का इस्तेमाल किया। उन्होंने समझाया कि रंग पतला होना चाहिए नहीं तो रंग की मोटी परत फटने लगती है। उन्होंने पलकों के ऊपर के क्षेत्र को तिलक, आंखों और मोतियों को सफेद रंग से रंग दिया। उन्होंने कहा कि श्रीनाथजी का मुख सजावट पर आधारित है। इसे जितना अच्छा सजाया जाएगाए यह उतना ही सुंदर लगेगा।
जयपुर जिले में सोमवार को 5 मरीज मिले, वहीं मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 10 दर्ज की गई। जिले में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है, वहीं संख्या में यह उतार-चढ़ाव जारी है। जयपुर के सोडाला में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं ब्रहमपुरी, हसनपुरा, मालवीय नगर, मुरलीपुरा, सांगानेर और टोंक रोड में एक-एक नया मरीज मिला है।

Hindi News / Jaipur / दर्शकों ने पिछवाई पेंटिंग की शेडिंग तकनीक और बारीकी समझी

ट्रेंडिंग वीडियो