सुरक्षा सखी योजना की हुई शुरुआत, थानों से जुड़ेगी महिलाएं
सुरक्षा सखी योजना की हुई शुरुआत, थानों से जुड़ेगी महिलाएं
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सुरक्षा सखी योजना का विद्याधर नगर थाने में डीसीपी परिस देशमुख ने शुभारंभ किया गया। एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि शुभारंभ पर आयोजित मीटिंग में सुरक्षा सखी सदस्यों को महिला सुरक्षा, महिला संबंधी कानून और महिला सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी। महिला और बच्चियों से संबंधित होने वाले अपराधों की तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि अपराधियों पर समय रहते नकेल कसी जा सके। जयपुर उत्तर के सभी थानों में सुरक्षा सखी विंग बनाई गई है जो महिलाओं की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करेगी। कोई भी महिला या बालिका जिनकी उम्र 15 से 70 के बीच हो सुरक्षा सखी विंग की स्वेच्छा से सदस्य बन सकेंगी। सुरक्षा सखी विंग की हर माह थानाधिकारी बैठक लेंगे। जिसका प्रयवेक्षक वृताधिकारी करेंगे। पुलिस थाना विद्याधर नगर के अतिरिक्त बुधवार को जिला जयपुर उत्तर में पुलिस थाना कोतवाली, नाहरगढ़, शास्त्री नगर, संजय सर्किल, माणक चौक और महिला थानों में भी सुरक्षा सखी मीटिंग आयोजित की गई। 24 जून को पुलिस थाना जालूपुरा, सुभाष चौक, गलता गेट और 25 जून को रामगंज, आमेर, भट्टा बस्ती और ब्रह्मपुरी में सुरक्षा सखी मीटिंग आयोजित की जाएगी।
Hindi News / Jaipur / सुरक्षा सखी योजना की हुई शुरुआत, थानों से जुड़ेगी महिलाएं