scriptन्यायिक अधिकारियों का बढ़ा भत्ता, अब बच्चों की पढ़ाई के लिए मिलेंगे 9 हजार रुपए प्रतिमाह, सुप्रीम कोर्ट का आदेश | Supreme Court order Judicial Officers Allowances increased Now They will get 9 thousand rupees per month for childrens education | Patrika News
जयपुर

न्यायिक अधिकारियों का बढ़ा भत्ता, अब बच्चों की पढ़ाई के लिए मिलेंगे 9 हजार रुपए प्रतिमाह, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

Supreme Court Order : खुशखबर। न्यायिक अधिकारियों का भत्ता बढ़ा दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने द्वितीय न्यायिक वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर यह आदेश दिया है। अब बच्चों की पढ़ाई के लिए 9 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। साथ में अन्य सुविधाएं भी।

जयपुरJan 12, 2024 / 10:59 am

Sanjay Kumar Srivastava

Supreme Court

Supreme Court

खुशखबर। न्यायिक अधिकारियों को बच्चों की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह 9 हजार रुपए तक मिल सकेंगे, वहीं सरकारी खर्च पर हर तीन साल बाद 30 हजार रुपए तक का मोबाइल भी वे खरीद सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने द्वितीय न्यायिक वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर यह आदेश दिया। आदेश में कहा कि वर्ष 2019-20 से न्यायिक अधिकारियों के बच्चों की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह 2250 रुपए शिक्षा भत्ता दिया जाएगा, हॉस्टल खर्च के लिए 6750 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। जिन बच्चों को विशेष देखभाल की आवश्यकता हो, उन्हें यह राशि दो गुना तक मिल सकेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार चिकित्सा भत्ते के रूप में प्रतिमाह सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारियों को चार हजार और सेवारत को तीन हजार रुपए दिए जाएंगे। इसका लाभ एक जनवरी 2016 से दिया जाएगा।

उपचार कैशलेस होगा, जिसकी प्रक्रिया हाईकोर्ट द्वारा गठित कमेटी तय करेगी। आपात स्थिति में नजदीकी अस्पताल में उपचार की छूट होगी। सोसायटी ऑफ फॉर्मर जजेज के अध्यक्ष पदम कुमार जैन ने कहा कि कैशलेस उपचार समय की आवश्यकता है।


खरीद सकेंगे मोबाइल

आदेश में कहा कि हर 3 साल में डीजे स्तर के अधिकारी को मोबाइल खरीदने के लिए 30 हजार और सिविल जज को 20 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा डेटा पैक के लिए प्रतिमाह जिला न्यायाधीश स्तर के अधिकारी को दो हजार और सिविल जज को डेढ़ हजार रुपए दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें – किरोड़ीलाल मीणा ने अशोक गहलोत की योजनाओं की तारीफ की, वजह जानकर हर कोई चौंका

आदेश और उसके मायने

न्यायिक अधिकारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिला, इसलिए अब यह वेतनमान दिया है। इससे देशभर के न्यायिक अधिकारियों या पारिवारिक पेंशन पाने वाले उनके आश्रितों को लाभ मिलेगा, जिनमें प्रदेश के 1500 सेवारत न्यायिक अधिकारी व 500 सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी या पारिवारिक पेंशन पाने वाले उनके आश्रित शामिल हैं।

यूनिफॉर्म के लिए 12 हजार रुपए

न्यायिक अधिकारियों को हर तीन साल में यूनिफॉर्म के लिए 12 हजार रुपए दिए जाएंगे, जिसका भुगतान एक जनवरी 2016 से मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें – जेल में आसाराम की तबीयत बिगड़ी, जोधपुर AIIMS में कराया गया भर्ती

https://youtu.be/WZyvYxOS2LA

Hindi News / Jaipur / न्यायिक अधिकारियों का बढ़ा भत्ता, अब बच्चों की पढ़ाई के लिए मिलेंगे 9 हजार रुपए प्रतिमाह, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो