केंद्र सरकार के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (अधीनस्थ कार्यालय), कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी (अधीनस्थ कार्यालय), जूनियर ट्रांसलेटर, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर ट्रांसलेटर के कुल 307 पदों को भरा जाएगा। इनमें से सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एसटी और एससी अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 157, 26, 72, 14 और 38 पद हैं। कुल पदों में से दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 15 पद आरक्षित हैं। राजस्थान सहित अन्य राज्यों के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
1 अगस्त, 2023 तक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 अगस्त, 1993 से पहले और 1 अगस्त, 2005 के बाद नहीं हुआ हो। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
संबंधित स्ट्रीम में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट से लेकर मास्टर डिग्रीधारक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन मिलने की अंतिम तिथि की उक्त शैक्षणिक योग्यता हासिल कर ली हो। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉगिन कर 12 सितंबर (रात 11 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में त्रुटिसुधार 13 से 14 सितंबर तक किए जा सकेंगे।
परीक्षा
ऑनलाइन पेपर-1 परीक्षा अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए भरने होंगे। एससी, एसटी, दिव्यांग, पूर्व सैनिक और महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।