scriptराजस्थान में टूटा रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटना बनी 9 जिंदगियों का ‘काल’… परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | Rajasthan road accidents : 9 people died in road accidents in Jaipur | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में टूटा रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटना बनी 9 जिंदगियों का ‘काल’… परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

राजधानी जयपुर में दो दिन में सड़क पर ‘काल’ ने 9 जिंदगियां छीन लीं। जयपुर शहर की बात करें तो यहां अलग-अलग सड़क हादसों में तीन मौत हो गई। वहीं, जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू के नजदीक हादसे में कार सवार तीन और एक अन्य व्यक्ति की जान चली गई।

जयपुरApr 21, 2024 / 09:31 am

Anil Prajapat

जयपुर। राजधानी जयपुर में दो दिन में सड़क पर ‘काल’ ने 9 जिंदगियां छीन लीं। जयपुर शहर की बात करें तो यहां अलग-अलग सड़क हादसों में तीन मौत हो गई। वहीं, जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू के नजदीक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर एक ट्रक से टकरा गई, हादसे में कार सवार तीन और एक अन्य व्यक्ति की जान चली गई।
इधर, जोबनेर में ग्राम बिजारणियों का बास (भैंसलाना) में निजी बस की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन काल के ग्रास बन गए। जोबनेर में श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलट गया। हादसे में 12 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से तीन गंभीर घायलों का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है।

तीन दोस्तों की मौत, बाइक सवार भी मरा

जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू में ट्रक स्टैण्ड के पास शनिवार शाम 5.30 बजे तेज रफ्तार एसयूवी कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक से टकराने के बाद एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चार जनों की मौत हो गई। मरने वालों में बाइक सवार युवक भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि एसयूवी सवार तीन जने अलवर में दोस्त की बेटी की शादी में शामिल होकर निंबाहेड़ा जा रहे थे। इस दौरान हाईवे पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सर्विस लेन में खड़े ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में अशोक काबरा निवासी उदयपुर, विकास चांडक व निर्मल रांका निवासी निंबाहेड़ा की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार केरिया थाना दूदू निवासी मुकेश वैष्णव गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे पुलिस ने दूदू उपजिला अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सवाईमानसिंह अस्पताल जयपुर रैफर कर दिया, लेकिन उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शव दूदू मोर्चरी में रखवा दिए हैं। परिजनों के पहुंचने के बाद आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। जबकि बाइक सवार का शव एसएमएस की मोर्चरी में रखवाया गया है।

भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत

जोबनेर के ड्योढी स्थित ग्राम बिजारणियों का बास (भैंसलाना) में शनिवार को भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई। बिजारणियों का बास निवासी देवाराम जाट की बेटी किरण की शनिवार को बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा थी। देवाराम का बेटा हेमंत (20) बहन किरण को रेनवाल में परीक्षा दिलवाने के बाद बाइक से घर लेकर आ रहा था। मींढा गांव के समीप निजी बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में किरण ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल हेमंत
की एसएमएस अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। शनिवार को किरण का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हेमंत का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार देर शाम घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। भाई-बहन की मौत के बाद गांव में चूल्हे नहीं जले।
Rajasthan Earthquake : राजस्थान के इस जिले में 7 दिन में दूसरी बार कांपी धरती, दहशत में आए लोग

ट्रक ने छीन ली जिंदगी

श्याम नगर इलाके में 200 फीट चौराहे के पास शनिवार सुबह ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर
दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक अंकित कुमार मीणा हाथनौदा, सामोद का रहने वाला था। वह वनपाल था। वह एक दिन पहले रिश्तेदार के शादी समारोह में जयपुर आया था। यहां से शनिवार सुबह करीब 9 बजे बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान 200 फिट चौराहे के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को पकड़ लिया।

बाइक-स्कूटी में टक्कर, एक मौत

मुरलीपुरा थाना इलाके में शुक्रवार रात करीब 8:45 बजे स्कूटी और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी और बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा प्रताप विस्तार कॉलोनी तिराहे पर हुआ। अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार सुबह बाइक सवार हमीरवास, राजगढ़ निवासी महेन्द्र सिंह (49) की मौत हो गई। वह रोड नंबर-14 स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनियों में गाड़ियां लगाने का काम करता था। पुलिस ने कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया।

बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

जवाहर सर्कल थाना इलाके में शुक्रवार सुबह करीब दस बजे रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक चिन्मय गौड़ (19) तानाजी मार्ग ब्रह्मपुरी का रहने वाला था। वह किसी काम से जवाहर सर्कल के पास आया था। यहां से वापस जाते समय सवाईमाधोपुर डिपो की रोडवेज बस के चालक ने लापरवाही से चिन्मय की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। आस-पास के लोगों ने घायल चिन्मय को जयपुरिया अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में टूटा रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटना बनी 9 जिंदगियों का ‘काल’… परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो